Rajinikanth's Reviews Over Film Kantara: साउथ सिनेमा की फिल्म कंतारा (Kantara) इन दिनों हर तरफ धमाका कर रही है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म जबरदस्त कमाई के आंकड़े तोड़ रही है. ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का खुमार केवल आम जनता में ही नहीं बल्कि सेलेब्स के बीच भी देखने मिल रहा है. साउथ के बड़े-बड़े स्टार्स कंतारा की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं अब साउथ के मेगा स्टार रजनीकांत ने भी फिल्म की जमकर तारीफ की है.


फिल्म देख रजनीकांत के रोंगटे खड़े हो गए
फिल्म कंतारा सोशल मीडिया पर लगातार छाई हुई है. ऐसे में ट्विटर पर रजनीकांत ने फिल्म को लेकर अपना एक्सपीरियंस बताया है. उन्होंन इस बात को कबूला कि फिल्म देखने के बाद उन्हें सिरहन महसूस होने लगी, फिल्म ने उनके रोंगटे खड़े कर दिए. उन्होंने ऋषभ शेट्टी के अभिनय, लेखन और निर्देशन कौशल की भी सराहना की. रजनीकांत ने फिल्म की तारीफ करते हुए इसे भारतीय सिनेमा का मास्टर पीस बताया है. रजनीकांत ने आगे अपनी बात रखते हुए लिखा, एक लेखक, निर्देशक और अभिनेता के रूप में ऋषभ शेट्टी आपको सलाम करते हैं. भारतीय सिनेमा में इस मास्टरपीस की पूरी कास्ट और क्रू को बधाई. 






ऋषभ शेट्टी ने यूं किया शुक्रिया अदा
रजनीकांत द्वारा प्रशंसा किया जाना ऋषभ शेट्टी के लिए एक "सपना सच होने" जैसा था. ऐसे में मेगास्टार रजनीकांत के ट्वीट का जवाब देते हुए उन्होंने लिखा, 'प्रिय रजनीकांत सर, आप भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और मैं बचपन से आपका प्रशंसक रहा हूं. आपकी प्रशंसा ने मेरा सपना सच कर दिया. आप मुझे और अधिक स्थानीय कहानियां करने के लिए प्रेरित करते हैं और हर जगह हमारे दर्शकों को प्रेरित करते हैं. धन्यवाद सर'.


'केजीएफ 2' का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है 'कंतारा'
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने दूसरे मंगलवार को 4 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की थी, तो वहीं यश की फिल्म 'केजीएफ 2 (KGF 2)' ने केवल 3 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ऐसे में 'कंतारा' जैसी छोटे बजट की फिल्म ने यश की बिग बजट फिल्म का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था. कंतारा की कहानी में मिथकों और अंधविश्वास की दिलचस्प स्टोरी दिखाई गई है. कहा जा रहा है कि लोग इस फिल्म से खुद को जोड़ पा रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Watch: ऐसा क्या हुआ जो फिर पैपराजी पर भड़क गईं Taapsee Pannu, कहा- 'ऐसे मत करो'