Pushpa The Rise In Russia: अपनी रिलीज़ के एक साल बाद भी  ‘पुष्पा: द राइज़’ (Pushpa The Rise) का ने केवल देश में बल्कि विदेशों में भी बेंचमार्क सेट करना जारी है. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर ब्लॉकबस्टर, पिछले महीने रूस (Russia) में रिलीज़ हुई थी फिल्म अब तक 1.02 करोड़ रूबल का कलेक्शन कर चुकी है. इसके अलावा, फिल्म अभी भी 774 स्क्रीनों पर चल रही है और शुरुआत में इसे अलॉट की गई स्क्रीनों की संख्या में कोई कटौती नहीं की गई है.


पुष्पा: द राइज़ रूस में हुई हिट


अपनी रिलीज़ के तीसरे हफ्ते में होने के बावजूद, ‘पुष्पा: द राइज़’ रूस की अब तक की सबसे पसंदीदा भारतीय फिल्म बनने की रेस में आ गई है. फिल्म रूस में 8 दिसंबर को रिलीज़ हुई थी. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मदन्ना-स्टारर 774 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. तब से अब तक स्क्रीन की संख्या में कोई कमी नहीं की गई है और फिल्म अब तक 1.02 करोड़ रूबल का कलेक्शन कर चुकी है.


रूसी में डब की गई इंडियन फिल्म में अब तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की ‘वॉर’ का रहा है. इसने 1.7 करोड़ रूबल की कमाई की थी.  हालांकि, पुष्पा: द राइज़ के मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए, उम्मीद की जा रही है कि फिल्म इन नंबरों को पार कर जाएगी और बहुत जल्द रूसी में डब की जाने वाली अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन जाएगी.






रूसी ऑडियंस को बेहद पसंद आई है अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’


बता दें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म 8 दिसंबर को रूसी डब वर्जन में रिलीज़ हुई थी. मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग में ऑडियंस का दिल जीतने के बाद, अब ये पूरे देश में पसंद की जा रही है. यह रूस में रिलीज होने वाली कुछ भारतीय फिल्मों में से एक है और रूसी ऑडियंस ने इस फिल्म का काफी गर्मजोशी के साथ वेलकम किया है. इसी के साथ पुष्पा 2 का भी ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रही है.


यह भी पढ़ें- 'मां ने Tunisha Sharma का दबाया था गला, एक्ट्रेस को नहीं देती थीं पैसे', शीजान खान के वकील ने लगाए आरोप