Rashmika Mandanna Reacts To Banned In Kannada Industry: फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) की अपार सफलता के बाद जहां रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) को 'नेशनल क्रश' का टैग मिला तो वहीं आज उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हो रहा है. वहीं हाल ही में खबर आ रही थी कि कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री जल्द ही उन्हें बैन करने जा रही है. रश्मिका मंदाना को बैन करने की मांग रक्षित शेट्टी के फैंस कर रहे हैं जिसके साथ एक्ट्रेस की सगाई टूट चुकी है.



कन्नड़ के लोगों का ऐसा मानना है कि रश्मिका ने एक्टर को धोखा दिया है इस वजह से कई बार रश्मिका को ट्रोल भी किया जा चुका है लेकिन अब एक्ट्रेस ने इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. 


कन्नड़ इंडस्ट्री में बैन के सवाल पर रश्मिका ने तोड़ी चुप्पी
बता दें, रश्मिका मंदाना हाल ही में अपनी फिल्म 'पुष्पा' की रूस में रिलीज के बाद हैदराबाद लौटी हैं. मीडिया ने जब यहां उनसे कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में बैन होने पर सवाल किया तो उन्होंने ट्रोल्स के बारे में बात करते हुए कहा, 'उन्हें व्यक्तिगत मुद्दों पर टिप्पणियों पर अधिक प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं, क्योंकि बाहरी लोगों को नहीं पता कि अंदर क्या हो रहा है. इसके अलावा, उन्होंने ये साफ कर दिया कि अभी तक उन्हें कन्नड़ इंडस्ट्री से बैन नहीं नहीं किया गया है. 


क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि रक्षित शेट्टी के खास दोस्त और 'कांतारा' एक्टर ने भी इनडायरेक्टली ये कहा था कि वो बतौर एक्ट्रेस रश्मिका को पसंद नहीं करते हैं. वहीं 'गुडबाय' फिल्म के प्रमोशन के दौरान रश्मिका ने अपनी डेब्यू फिल्म की बात तो कि लेकिन कहीं भी उन्होंने रक्षित शेट्टी का जिक्र नहीं किया था जिसके चलते एक्टर के फैंस काफी खफा हो गए थे और रश्मिका को बैन करने की डिमांड करने लगे थे. 


वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों अपनी अगली बड़ी फिल्म 'वरिसु' को लेकर सुर्खियों में हैं. वामशी पेडिपल्ली निर्देशित इस फिल्म में थलापति विजय के साथ रश्मिका की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. 12 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में ये फिल्म दस्तक देने जा रही है. इसके अलावा जल्द ही एक्ट्रेस अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म 'पुष्पा 2' की भी शूटिंग शुरू करेंगे.


ये भी पढ़ें:


Anu Aggarwal ने सालों बाद सुनाई अपनी आप बीती, संन्यासी बन कैसे दो कपड़ों में काटा जीवन