Puneeth Rajkumar Birth Anniversary: कन्नड़ फिल्मों का एक ऐसा जाना-माना चेहरा जिसे हमेशा याद रखा जाएगा. उनका नाम पुनीत राजकुमार है जो साउथ के सुपरस्टार्स में से एक थे जिन्होंने कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया लेकिन वो अपनी फिल्मों के जरिए हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे.


17 मार्च 1975 को चेन्नई में जन्में पुनीत राजकुमार ने 6 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी. इनके पिता और बहन फिल्मों से जुड़े थे और इनके भाई शिवा राजकुमार, राघवेंद्र राजकुमार भी फिल्म इंडस्ट्री से ही जुड़े थे.


पुनीत राजकुमार का फिल्मी करियर


पुनीत राजकुमार जब 6 महीने के थे तब कन्नड़ फिल्म प्रमदा कनिके (Premada Kanike) में काम किया था. तो एक तरह से ये उनकी डेब्यू फिल्म ही थी. 6 साल की उम्र में इन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. पुनीत राजकुमार ने कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा किया था और इन्हें डॉक्टरेट की उपाधी भी मिली थी. पढ़ाई में तेज पुनीत राजकुमार का झुकाव फिल्मों में था. फिल्म बेट्टादा हुवु के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. राजकुमार ने अपने फिल्मी करियर में करीब 45-50 फिल्मों में काम किया था.






पुनीत राजकुमार कैसे बने थे गरीबों के मसीहा?


पुनीत राजकुमार जरूरतमंदों की मदद करने के लिए फेमस थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 1800 अनाथ बच्चों को गोद लिया था जिनकी पढ़ाई और जरूरतों का खर्चा वो उठाते थे. इसके अलावा उन्होंने वृद्ध आश्रम भी खोला था जहां बुजुर्गों के रहने, खाने और दूसरी जरूरी चीजों का ध्यान रखा जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पुनीत राजकुमार ने 46 अनाथ आश्रम, 16 वृद्धाश्रम और 19 गौशालाओं का संचालन करने की जिम्मेदारी ली थी और अब वो काम उनका परिवार करता है.


पुनीत राजकुमार का निधन


21 अक्टूबर 2021 को पुनीत राजकुमार का निधन हो गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुनीत जब जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे तभी जमीन पर अचानक गिर पड़े. अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. डॉक्टर्स के मुताबिक, पुनीत को हार्ट अटैक आया था. पुनीत के निधन से कर्नाटक में शोक की लहर दौड़ गई थी. 1 दिसंबर 1999 को पनीत ने अश्वनी रेवनाथ से शादी की थी. पुनीत राजकुमार की बेटियां वंदिता और ध्रिति राजकुमार हैं.


यह भी पढ़ें: होली इवेंट में डांस परफॉर्मेंस करते हुए बिग बॉस फेम ऐश्वर्या शर्मा हुईं बेहाश, जानें अब कैसी है तबियत