Nora Fatehi Latest Post:  बॉलीवुड डांसिंग क्वीन नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराने के बाद अपना पहला इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है. सोमवार शाम नोरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के रियलिटी शो ‘मूविंग विद मलाइका’ (Moving In With Malaika) का प्रोमो शेयर किया. इस हफ्ते नोरा भी शो में नजर आएंगी.

नोरा जल्द मलाइका के शो में आएंगी नजरनोरा ने अपने ऑफिशियल इंस्टा पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'कुछ बीन्स फैलाने के लिए तैयार हो जाएं, मलाइका और मेरे साथ पर्सनल हो जाएं!' प्रोमो में, नोरा और मलाइका एक वीडियो के बारे में अलग-अलग राय रखती हैं, जिसे वे एक साथ शूट करने की प्लानिंग कर रही हैं. डिफरेंस उस प्वाइंट तक पहुंच जाता है जहां कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस नोरा और मलाइका को एक डांस नंबर के लिए एक साथ रखने की कोशिश करते हुए दिखाई देते हैं. इस दौरान डिस्कशन थोड़ा हिटेड हो जाता है और नोरा नाराज होकर चली जाती है. इसके बाद मलाइका प्रोमो में कहती नजर आती हैं, "मुझे हमेशा लगता था कि वह थोड़ी हॉट और ब्लो कोल्ड किस्म की इंसान हैं."

नोरा ने जैकलीन के खिलाफ दर्ज कराया है केसइस बीच, नोरा ने कथित तौर पर जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. नोरा ने आरोप लगाया है कि जैकलीन ने "दुर्भावनापूर्ण कारणों से मानहानिकारक आरोप लगाए." बता दें कि नोरा और जैकलीन दोनों कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शामिल रही हैं और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कई बार दोनों से पूछताछ कर चुका है.

ये भी पढ़ें:-एक महीने की हुई बेटी तो न्यू मॉमी Bipasha Basu ने ऐसे किया सेलिब्रेशन, शेयर किया ये क्यूट वीडियो