Nayanthara Wished To Play J Jayalalithaa In Thalaivi: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस नयनतारा 18 नवंबर को अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट (Nayanthara Birthday) कर रही हैं. दक्षिण फिल्मों में वो लंबे समय से काम कर रही हैं. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में अपने करियर में दी हैं. फिल्मी पर्दे पर नयनतारा तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और महान अभिनेता जे जयललिता की भूमिका अदा करना चाहती थीं. जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' में वो उनका किरदार निभाना चाहती थीं लेकिन ये रोल आखिर में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को मिल गया. 


जयललिता की बायोपिक करना चाहती थीं नयनतारा


बता दें, एएल विजय को जयललिता की बायोपिक का निर्देशन करने का मौका मिला तभी नयनतारा ने इस फिल्म का हिस्सा बनने की अपनी इच्छा जाहिर की थी. 2018 में इस फिल्म का जब ऐलान हुआ तो अफवाह उड़ी की नयनतारा इस फिल्म में जयललिता का रोल प्ले करेंगी. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में नयनतारा के हवाले से कहा गया है, 'मुझे नहीं पता कि मैं भूमिका के लिए परफेक्ट हूं या नहीं, लेकिन मैं जयललिता की बायोपिक का हिस्सा बनना चाहती हूं.'


हॉरर फिल्म कनेक्ट में दिखेगा एक्ट्रेस का खूंखार रोल


आपको बता दें नयनतारा इन दिनों अपनी आगामी तमिल हॉरर थ्रिलर फिल्म 'कनेक्ट' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. अश्विन सरवनन की फिल्म का टीजर आज शाम एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया जाएगा. वहीं एक्ट्रेस हाल ही में विग्नेश शिवन के निर्देशन में बनी फिल्म 'काथू वाकुला रेंदु कधल' में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ सामंथा रुथ प्रभु और विजय सेतुपति भी अहम भूमिका में दिखाई दिए थे.


बता दें नयनतारा (Nayanthara) ने इसी साल फिल्म प्रोड्यूसर और निर्देशक विग्नेश शिवन संग शादी रचाई थी. दोनों हाल ही में सेरोगेसी के जरिए माता-पिता भी बने हैं. इन्होंने अपने बेटों का नाम उलागम और उयिर रखा है. 


ये भी पढ़ें:


Maarrich Trailer: दिल दहला देने वालीम र्डर मिस्ट्री है तुषार कपूर की 'मारिच', रिलीज हुआ सस्पेंस से भरपूर ट्रेलर