Connect-Dhamaka Movie Ott Release Date: नयनतारा (Nayanthara) की फिल्म 'कनेक्ट' (Connect) और रवि तेजा (Ravi Teja) की 'धमाका' (Dhamaka) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्मों ने पहले दिन अच्छा प्रदर्शन किया और अब वीकेंड की बारी है. लंबे समय से फैंस को साउथ के इन बड़े सितारों की फिल्मों का इंतजार था और अब ये फिल्में सिनेमाघरों में अपना जलवा भी दिखा रही हैं. इन सब के बीच 'धमाका' और 'कनेक्ट' की ओटीटी रिलीज का भी दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी इस ऐलान हो गया है. 


कनेक्ट ओटीटी रिलीज


बात पहले नयनतारा की फिल्म 'कनेक्ट' की करें तो, ये एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है जिसमें नयनतारा अनुपम खेर के अलावा विनय राय और बाहुबली फेम सत्यराज भी अहम भूमिका में हैं. राउडी पिक्चर्स के तहत विग्नेश शिवन द्वारा निर्मित हॉरर थ्रिलर फिल्म 'कनेक्ट' की कहानी लॉकडाउन के दौरान के माहौल में सेट की गई है. फिल्म को अश्विन सरवन द्वारा निर्देशित किया गया है. 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में ये फिल्म रिलीज हो गई, वहीं इसका हिंदी वर्जन 30 दिसंबर को रिलीज होगा. वहीं इसके ओटीटी स्ट्रीमिंग की बात करें तो ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. 


धमाका ओटीटी रिलीज


बात रवि तेजा की फिल्म 'धमाका' की करें ये भी 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म में रवि का डबल रोल धमाका देखने को मिल रहा है. फिल्म 'धमाका' में रवि तेजा के साथ साउथ सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्री श्रीलीला मुख्य भूमिका में हैं. इसका निर्देशन तृणधा राव नक्कीना ने किया है. जबकि विवेक कुचिभोटला सह-निर्माता हैं. फिल्म में दर्शकों को कॉमेडी, एक्शन और रोमांस का तगड़ा डोज देखने को मिलेगा. ये फिल्म सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी. 


ये दोनों ही फिल्में इस समय सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. रवि तेजा (Ravi Teja) और नयनतारा (Nayanthara) साउथ सिनेमा के चर्चित स्टार हैं, ऐसे में उनकी फिल्मों का फैंस के बीच काफी क्रेज होता है. जल्द ही इन फिल्मों की ओटीटी रिलीज डेट भी सामने आएगी. 


ये भी पढ़ें: Anil Kapoor Unseen Photos: अनिल कपूर के बर्थडे पर अनुपम खेर ने दी बधाई, जिगरी दोस्त के साथ शेयर कीं ये अनदेखी तस्वीरें