The Net Worth Of Nagarjuna: साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) में कई अभिनेताओं को बड़ा स्टार माना जाता है. उन तमाम सितारों में नागार्जुन का एक अलग ही रुतबा है. नागार्जुन साउथ सिनेमा (South Cinema) के साथ हिंदी फिल्मों (Hindi Films) मे भी जलवा बिखेरते रहते हैं. उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में अपना मुकाम बनाया है. आज उनकी गिनती अमीर सितारों (Rich Stars) में की जाती है. आइए जानते हैं इस दिग्गज अभिनेता की टोटल नेटवर्थ के बारे में.
नागार्जुन अपनी हर फिल्म के लिए करीब 20 करोड़ रुपये की मोटी फीस वसूलते हैं. इसके साथ वो विज्ञापन के जरिए भी बेहतरीन कमाई करते हैं. वो हर ब्रांड के एडवर्टीज़मेंट के लिए 2 करोड़ रुपये लेते है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी टोटल नेटवर्थ 800 करोड़ रुपये बताई जाती है.
आलीशान घर
इसके साथ नागार्जुन बहुत ही आलीशान घर में रहते हैं. उनके घर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन चीजों को शामिल किया गया है. उनका घर हैदराबाद के जुबली हिल्स में है. रिपोर्ट्स में उनके शानदार घर की कीमत 45 करोड़ रुपये बताई जाती है.
अन्य असेट्स
इसके साथ नागार्जुन फिल्मों में काम करने के साथ एक निर्माता भी हैं. वो फिल्मों को प्रोड्यूस करके बेहतरीन मुनाफा कमाते हैं. फिल्मों के निर्माण के साथ उनके पास होटल्स की चेन भी है. इसके अलावा उन्होंने रिलय स्टेट सेक्टर में भी इंवेस्ट कर रखा है. इसके अलावा वो एक शानदार एंकर भी हैं. अपने इस हुनर से भी वो कमाई करते हैं.
लग्जरी कारें
नागार्जुन लग्जरी कारों के भी बहुत शौकीन हैं. उनके पास 1.5 करोड़ की बीएमडब्ल्यू 7 (BMW7), 90 लाख की ऑडी 7 (Audi 7), 1.75 करोड़ की बीएमडब्ल्यू एम 6 के साथ 2 करोड़ की कीमत वाली Porsche Cayenne भी मौजूद है.
ये भी पढ़ें-
100 दिनों से सिनेमाघरों में चल रही कमल हासन की Vikram, 400 करोड़ से ज्यादा की कर चुकी है कमाई
'मैं आज जो कुछ भी हूं, उसका पूरा श्रेय...', शो के नए सीज़न से पहले बोले कपिल शर्मा