Mamta Mohandas Dignosed With Witiligo: दक्षिण फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस ममता मोहनदास (Mamta Mohandas) ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में अपनी बीमारी का खुलासा किया है. एक्ट्रेस ऑटोइम्यून बीमारी विटिलिगो से जूझ रही हैं जिसके बारे में उन्होंने अपने पोस्ट में जानकारी दी है. कुछ साल पहले ममता मोहनदास ने कैंसर को मात दी थी और अब उनकी इस बीमारी ने उनके फैंस का दिल तोड़ दिया है. 

ममता मोहनदास गंभीर बीमारी से पीड़ितममता मोहनदास ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ब्लैक शर्ट में अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें उनके चेहरे पर मुस्कान के साथ हाथ में एक कॉफी का मग देखने को मिल रहा है. ममता ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'डियर सन, मैं तुम्हें गले लगाती हूं, जैसे पहले कभी नहीं किया. धब्बे हैं, मैं अपना रंग खो रही हूं....हर सुबह मैं तुमसे पहले उठती हूं, धुंध से तुम्हारी पहली किरण निकलते हुए देखने के लिए. वो सब कुछ दे दो जो तुम्हारे पास है. मैं तुम्हारी हमेशा के लिए शुक्रगुजार रहूंगी.'

कैंसर को दे चुकी हैं मातइस पोस्ट में ही ममता मोहनदास ने ऑटोइम्यून बीमारी विटिलिगो के हैशटैग्स का इस्तेमाल भी किया है. एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर उनके चाहने वाले लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने ममता की इस पोस्ट पर लिखा, 'आप सच में बहुत ही पावरफुल महिला हैं, हम सब को ऐसे ही प्रेरित करती रहिए'. वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा, 'आप फाइटर हैं और जल्द ही ठीक हो जाएंगी.'

ममता मोहनदास (Mamta Mohandas) कैंसर को मात दे चुकी हैं. अमेरिका में उन्होंने इस बीमारी का इलाज कराया था जिसके बाद वो इससे पूरी तरह से ठीक हो गई थीं लेकिन अब वो ऑटोइम्यून बीमारी विटिलिगो से पीड़ित हैं जिसके चलते वो काफी कमजोर महसूस कर रही हैं. 2014 में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी कैंसर बीमारी का खुलासा किया था. 

ये भी पढ़ें:

Vijay Sethupathi B'day: फिल्मों में आने से पहले विजय सेतुपति ने किया जबरदस्त संघर्ष, जानिए कैसे सेल्समैन से बने सुपरस्टार