Shri Balamurugan Passed Away: लोकप्रिय तमिल-तेलुगु स्क्रीनराइटर श्री बालमुरुगन (Shri Balamurugan) का निधन हो गया है. 86 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. उम्र के साथ वो कई बीमारियों से ग्रसित थे. बालमुरुगन के बेटे भूपति राजा ने एक न्यूज पोर्टल को अपने पिता के निधन के खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि लेखक का रविवार को सुबह 8:45 पर निधन हो गया. वो पिछले कुछ सालों से बीमार चल रहे थे.
बालमुरुगन का निधन
बालमुरुगन ने 'धर्मदथा', 'अलुमगलु', 'सवासगल्लु' और 'जीवन तरंगलु' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों के लेखक रहे हैं. उन्होंने गीता आर्ट्स की पहली फिल्म 'बंतरोतु भार्या' की कहानी में भी योगदान दिया है. वो शोभन बाबू अभिनीत 'सोगगाडू' के लेखक भी थे, जो उस समय की एक बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गई थी.
85 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा
बालमुरुगन ने कई तमिल अभिनेताओं के लिए भी कहानियां लिखी हैं. उन्होंने अपनी लगभग 30 से 40 फिल्मों को लिखने के लिए शिवाजी गणेशन के साथ मिलकर काम किया. उनके निधन की खबर सुनते ही तमिल और तेलुगु फिल्म जगत की हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करना शुरू कर दिया है.
अभिनेता कयाल देवराज ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, 'लेखक #बालमुरुगन का कल आर ए पुरम स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. वो #Anbukkarangal #EngaIoruRaja #RamanEtthanaiRamanady #PattikadaPattanama #VasanthaMaligai जैसी पॉपुलर फिल्मों के लेखक थे, उनकी आत्मा को शांति मिले.'
भूपति की बात करें तो उन्होंने बचपन में अपने पिता की कुछ फिल्मों जैसे 'राजापार्ट रेंगादुरई', 'एंगल थंगा राजा', 'मनिका थोटिल' और 'थंगापथक्कम' में अभिनय किया है. उन्होंने शिवाजी गणेशन के साथ 8 साल की उम्र में एक बाल कलाकार के रूप में भी काम किया.
ये भी पढ़ें: