Kingdom New Release Date: विजय देवरकोंडा की अपकमिंग फिल्म ‘किंगडम’ की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. गौतम तिन्नानुरी द्वारा निर्देशित ये मच अवेटेड स्पाई एक्शन थ्रिलर 30 मई को सिनेमाघरो में रिलीज होने वाली थी. लेकिन भारत और पाक के बीच चल रहे तनाव के मद्देनजर मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है. चलिए जानते हैं ‘किंगडम’ अब कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘किंगडम’ कब होगी रिलीजबता दें कि मेकर्स ने विजय देवरकोंडा स्टारर ‘किंगडम’ की नई रिलीज डेट जारी की है. निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव की घोषणा करते हुए बताया कि मौजूदा माहौल और हालिया घटनाओं की वजह से फिल्म का प्लानिंग के मुताबिक प्रमोशन नहीं हो पाया इसलिए ये फिल्म अब 30 मई की बजाय 4 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
मेकर्स ने नई तारीख की एक्स पर की अनाउंसमेंटइसे लेकर अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल मेकर्स ने लिखा है, “ "हमारी डियर ऑडियंस, हम आपको इंफॉर्म करना चाहते हैं कि हमारी फिल्म किंगडम की रिलीज़, जो ओरिजनली 30 मई के लिए शेड्यूल थी, को 4 जुलाई को री शेड्यूल किया गया है. हमने ओरिजनल डेट पर बने रहने के लिए हर संभावना पर विचार किया, लेकिन देश में हाल ही में हुई अप्रत्याशित घटनाओं और वर्तमान माहौल ने हमारे लिए प्रमोशन या इवेंट्स को आगे बढ़ाना मुश्किल बना दिया है. हमें विश्वास है कि ये फैसला हमें किंगडम को बेस्ट पॉसिबल तरीके से, क्रिएटिव एक्सीलेंस और स्प्रिट के साथ प्रेजेंट करने में मदद करेगा, जिसकी वह हकदार है. हम वास्तव में आपके सपोर्ट को महत्व देते हैं और आशा करते हैं कि जब हम 4 जुलाई को सिनेमाघरों में आपसे मिलेंगे तो हमें आपका प्यार मिलेगा."
पोस्ट में आगे लिखा गया है, "हम इस बदलाव को पॉसिबल बनाने में उनकी समझ और समर्थन के लिए दिल राजू गरु और नितिन गरु के आभारी हैं. जय हिंद!!"
'किंगडम' एक स्पाई थ्रिलर एक्शनर हैबता दें कि 'किंगडम' एक जासूसी थ्रिलर है जिसमें विजय देवरकोंडा सूरी के रूप में हैं और इसमें भाग्यश्री बोरसे और सत्यदेव भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म एक नियोजित डुओलॉजी की पहली किस्त है. इसकी शूटिंग जून 2023 में शुरू हुई थी और हैदराबाद, विशाखापत्तनम, केरल और श्रीलंका में हुई थी. क्रू में सिनेमैटोग्राफर गिरीश गंगाधरन और जोमन टी. जॉन, एडिटर नवीन नूली और म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर भी शामिल हैं,