Yash Reacted On Viral Photo: यश साउथ के पॉपुलर एक्टर में से एक हैं. केजीएफ के बाद से तो यश की पॉपुलैरिटी में चार चांद लग गए हैं. बेहतरीन एक्टर के साथ ही यश एक बेहद ही अच्छे पति भी हैं. हाल ही में यश ने अपनी वाइफ राधिका पंडित के लिए एक लोकल दुकान से उनकी फेवरेट आइस कैंडी खरीदी थी, जिसकी तस्वीर भी खूब वायरल हुई थीं. इतने बड़े स्टार होने के बाद भी एक लोकल दुकान से शॉपिंग करने को लेकर यश की काफी तारीफ भी हुई थी. वहीं, अब एक्टर ने अपनी वायरल तस्वीर पर रिएक्ट किया है. 


अपनी वायरल फोटो पर यश ने किया रिएक्ट
यश ने वायरल तस्वीर पर रिएक्ट करते हुए बताया है कि आखिर उन्होंने एक लोकल दुकान से शॉपिंग क्यों की थी. यश ने खुलासा करते हुए बताया है कि ऐसा पहली बार नहीं हो जब उन्होंने लोकल दुकान से कुछ खरीदा हो. एक्टर ने बताया कि वो उस दुकान पर 10-12 साल से जा रहे हैं और उस दुकान से कुछ न कुछ खरीदते हैं. लेकिन बस फर्क इतना था कि इस बार किसी ने उनकी तस्वीर लेली और उसे वायरल कर दिया. 





यश ने बताया क्यों किराने की दुकान से खरीदी टॉफी


यश ने आगे बताया कि वो पिछले 15 साल से उस जगह पर जा रहे हैं. उस जगह पर वो अपनी पत्नि राधिक के कुल देवता के दर्शन करने जाते हैं. वहां, जाते वक्त रास्ते में वो दुकान पड़ती है. ऐसे में वो कई बार अपने बच्चों और पत्नी के लिए वहां से ही स्नैक्स खरीदते हैं. 


आगे एक्टर ने ये भी बताया कि वो लग्जरी कार और प्राइवेट जेट से भी सफर करते हैं. हम लग्जरी शोरूम से लेकर लोकल दुकानों से शॉपिंग करते हैं.  इसमें कोई सिम्पलसिटी नहीं है. जिंदगी में हर किसी का मिश्रण होना चाहिए. 

इस फिल्म में नजर आएंगे यश 
वर्क फ्रंट की बात करें तो, यश को आखिरी बार प्रशांत नील की फिल्म केजीएफ 2 में देखा गया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तबाड़तोड़ कमाई की थी. वहीं, अब एक्टर गीतू मोहनदास की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक में नजर आने वाले हैं. फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में यश के अपोजिट करीना कपूर नजर आ सकती हैं. लेकिन अभी इसको लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं आई है. 

यह भी पढ़ें: तो ये है Samantha Ruth Prabhu की फिटनेस का राज, एक्ट्रेस ने रिवील की अपनी ब्रेकफास्ट डाइट