Kantara Box Office Collection: साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा सुपरहिट साबित हो चुकी है. अपनी कमाल की कहानी के दम पर कांतारा (Kantara) इस साल की एक और साउथ ब्लॉकबस्टर फिल्म की सूची में शामिल हो गई है. आलम ये है कि रिलीज के एक महीने के बाद कांतारा की कमाई का ग्राफ आए दिन आगे बढ़ते जा रहा है. वहीं अब ये फिल्म यश स्टारर केजीएफ 2 (KGF 2) के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने में तैयारी में है.


हिंदी वर्जन में भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई कांतारा


14 अक्टूबर को ऋषभ शेट्टी स्टारर कांतारा हिंदी वर्जन में रिलीज हुई थी. महज 15-20 करोड़ के बजट के बीच में बनी कांतारा की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत धीमी रही थी. लेकिन फर्स्ट वीकेंड के बाद इस फिल्म की कमाई के ग्राफ ने रफ्तार पकड़ ली. आलम ये है कि अब 30 दिन के बाद भी फिल्म कांतारा सिनेमाघरों में लगातार शानदार प्रदर्शन करती जा रही है.


सोमवार को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कांतारा के हिंदी वर्जन में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ों की ताजा जानकारी दी है. तरण के मुताबिक कांतारा 75 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है. बीते रविवार को फिल्म ने 2.70 करोड़ की कमाई की है. जिसकी वजह से अब हिंदी बेल्ट में कांतारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 76 करोड़ हो गया है.






केजीएफ के इस रिकॉर्ड के तोड़ने के करीब कांतारा


फिल्म कांतारा (Kantara) इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म केजीएफ 2 के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब है. दरअसल यश (Yash) स्टारर केजीएफ चैप्टर 2 (KGF 2) ने कर्नाटक राज्य में 155 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं ऋषभ शेट्टी की कांतारा अब तक इसी राज्य में शनिवार तक 152.90 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. ऐसे में अब रविवार के आंकड़ें आने से पहले ये कहा जा सकता है कि यकीनन कांतारा केजीएफ 2 के इस रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल रहेगी.


यह भी पढ़ें- जल्द शादी रचाने जा रही हैं साउथ एक्ट्रेस मंजिमा मोहन, बॉयफ्रेंड गौतम कार्तिक संग लेंगी फेरे