Kishore Twitter Account Suspended: साल 2022 में दो सुपरहिट फिल्मों कांतारा और पोन्नियिन सेलवन: 1 का हिस्सा रहे एक्टर किशोर का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. ट्विटर ने उनका अकाउंट नियमों के उल्लंघन के आरोप में सस्पेंड किया है. हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हुआ कि आखिर किस ट्वीट के चलते ट्विटर की ओर से ये एक्शन लिया गया है. साथ ही अभी तक एक्टर की ओर से इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया भी सामने नहीं आई है. हालांकि एक्टर के फैन ट्विटर के इस एक्शन से खासे नाराज हैं.  


ऐसा माना जाता है कि किशोर अक्सर किसानों को लेकर अपनी आवाज बुलंद करते नजर आते हैं और वो अपने इन्हीं ट्वीट्स और बयानों के चलते लाइमलाइट में आ जाते हैं. किशोर ने पहले साईं पल्लवी के विवादास्पद बयान का समर्थन किया था, जिसमें कश्मीरी पंडितों की हत्याओं की तुलना मुसलमानों की हत्याओं से की गई थी. इस पर उन्होंने मीडिया पर सवाल उठाया था और पत्रकारों से पूछा था कि क्या फिल्मी हस्तियों के लिए सामाजिक मुद्दों पर राय रखना अपराध है. 


फैंस कर रहे विरोध


किशोर के अकाउंट के सस्पेंड होने पर उनके फैंस खासा नाराज हैं और एलन मस्क से इसके पीछे की वजह भी पूछ रहे हैं.














कांतारा में निभाया था अहम रोल


'कंटारा' में ऋषभ शेट्टी के खिलाफ एक मुख्य प्रतिपक्षी (एक पुलिस अधिकारी) की भूमिका निभाने वाले अभिनेता ने अंधविश्वास के खिलाफ बात की है. 'कांतारा' पर उन्होंने कहा था कि सभी अच्छी फिल्मों की तरह इसने भी जाति, धर्म और भाषा की सीमाओं को लांघकर लोगों को जोड़ा है. यह मनोरंजन के माध्यम से जागरूकता पैदा कर रहा है. उन्होंने कहा कि अगर सिनेमा का इस्तेमाल अंधविश्वास को बढ़ावा देने और सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काकर लोगों को बांटने के लिए किया जाता है, तो एक बड़ी फिल्म भी मानवता की सबसे बड़ी हार होगी.


यह भी पढ़ें- Janhvi Kapoor South Debut: साउथ में डेब्यू के लिए तैयार हैं जाह्ववी कपूर, जूनियर एनटीआर के साथ NTR 30 में आएंगी नजर