Rajinikanth Starrer Jailer Teaser: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की 'कोलमावु कोकिला' और 'डॉक्टर' फेम नेल्सन दिलीप कुमार के साथ आने वाली फिल्म 'जेलर' का टीजर रिलीज हो चुका है. फिल्म का टीजर थलाइवा के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया है. जेलर का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस ने इस पर जमकर प्यार बरसाया.
रजनीकांत फिल्म में 'जेलर मुथुवेल पांडियन' की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जिसमें प्रियंका मोहन, शिव राजकुमार, राम्या कृष्णन, योगी बाबू, वसंत रवि, विनायकन जैसे कई नामी चेहरे अहम भूमिकाओं में दिखेंगे. करीब 100 सेकंड के इस टीजर में रजनीकांत को एक कमरे के अंदर एक कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं, जिसमें दरवाजे के माध्यम से केवल उनके पैर हमें दिखाई देते हैं और धीरे-धीरे एक छाया के रूप में दिखाई देते हैं. बाद में हमें उनका चेहरा देखने को मिलता है क्योंकि वह एक विशाल तलवार जैसा हथियार निकालते हैं.
टीजर को रिलीज हुए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं और इसे 3 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. फैंस रजनीकांत के इस टीजर पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं साथ ही 72 साल की उम्र में भी उनके इस अवतार को काबिले तारीफ और अनमैचेबल बता रहे हैं.
फिल्म को एक एक्शन थ्रिलर कहा जाता है और 2023 की गर्मियों के दौरान बड़े पर्दे पर हिट होने की उम्मीद है. सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित, जो नेल्सन दिलीपकुमार की 'बीस्ट' के निर्माता भी हैं, इस फिल्म का निर्देशन नेल्सन दिलीपकुमार द्वारा किया जा रहा है, जिसमें अनिरुद्ध का संगीत है.
यह भी पढ़ें- Rajinikanth With GrandSon: रजनीकांत ने नाती के साथ मनाया जन्मदिन, बेटी ऐश्वर्या ने शेयर की अनसीन तस्वीर