Jane Fonda Calls RRR Bollywood Film: एसएस राजामौली (SS Rajamouli) और उनकी फिल्म 'आरआरआर' (RRR) की चर्चा इन दिनों देश से लेकर विदेशों तक में हो रही है. प्रतिष्ठित हॉलीवुड फिल्म निर्माताओं स्टीवन स्पीलबर्ग और जेम्स कैमरन ने भी इस फिल्म की जमकर सराहना की है, अब फिल्म की तारीफ करने वालों की लिस्ट में दिग्गज अमेरिकी अभिनेत्री जेन फोंडा (Jane Fonda) का भी नाम जुड़ गया है. उन्होंने लोगों को 'आरआरआर' देखने को कहा है. 


हॉलीवुड एक्ट्रेस ने आरआरआर को बताया बॉलीवुड फिल्म


हॉलीवुड एक्ट्रेस जेन फोंडा ने अपने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी है कि दर्शकों को कौन सी फिल्में देखनी चाहिए. इस लिस्ट में उन्होंने 'आरआरआर' को भी शामिल किया है. फिल्म का पोस्टर शेयर करने के साथ उन्होंने इसके बारे में भी लिखा है. जेन ने लिखा, 'पिछली फिल्म टू लेस्ली के बिल्कुल विपरीत एक फिल्म है जिसने मुझे हैरान कर दिया. आरआरआर एक भारतीय फिल्म जो बेस्ट विदेशी फिल्म की श्रेणी में शॉर्टलिस्ट है, ये इंडियाना जोन्स के साथ साम्राज्वाद और बॉलीवुड का मेल है.






 


सोशल मीडिया पर जेन फोंडा की लगी क्लास


जेन फोंडा के इस पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर उनकी क्लास लगाई जा रही है. दरअसल उन्होंने 'आरआरआर' को बॉलीवुड बता दिया है जिसके चलते लोग उनसे नाराज हो गए हैं. लोग उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि ये साउथ फिल्म है जोकि बॉलीवुड से बिल्कुल अलग है. इस फिल्म को बॉलीवुड नहीं बताएं. एक ने उन्हें कहा है कि इसमें इंडियाना जोन्स जैसा कुछ भी नहीं है. 


आपको बता दें, एक विदेशी रिपोर्टर ने भी 'आरआरआर' (RRR) को बॉलीवुड फिल्म बोल दिया था जिसके बाद निर्देशक एसएस राजामौली ने भी कुछ ऐसा ही जवाब दिया था. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि ये साउथ फिल्म है इसे बॉलीवुड ना कहा जाए.  


ये भी पढ़ें:


Emergency: इंदिरा गांधी के लुक में कंगना रनौत ने किया डायरेक्शन, सामने आईं 'इमरजेंसी' के सेट की ये तस्वीरें