Good Bad Ugly Worldwide Collection Day 3: अजित कुमार अपनी फिल्म 'गुड बैड अग्ली' के साथ पर्दे पर लौट आए हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. दर्शक फिल्म पर भरपूर प्यार लुटा रहे हैं और ये बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है. ना सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि वर्ल्डवाइड 'गुड बैड अग्ली' अच्छा कारोबार कर रही है.

'गुड बैड अग्ली' ने महज तीन दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. सैकनिल्क के डेटा की मानें तो अजित कुमार स्टारर फिल्म ने पहले दिन दुनिया भर में 51.40 करोड़ रुपए से शुरुआत की थी. दूसरे दिन के कलेक्शन के साथ ये आंकड़ा 77 करोड़ हो गया. वहीं अब तीसरे दिन के साथ फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है.

2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बनीतमिल फिल्म 'गुड बैड अग्ली' ने तीसरे दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ रुपए का शानदार बिजनेस किया है. इसी के साथ अजित कुमार की फिल्म के तीन दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब 112 करोड़ रुपए हो गया है. इस दमदार कमाई के साथ ही 'गुड बैड अग्ली' ने अब एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. फिल्म ने 'वीरा धीरा सूरन- पार्ट 2' को मात दे दी है और अब 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है. विक्रम स्टारर फिल्म 'वीरा धीरा सूरन- पार्ट 2' ने दुनिया भर में 65.50 करोड़ रुपए कमाए थे.

'विदामुयार्ची' को मात देने के करीब 'गुड बैड अग्ली''गुड बैड अग्ली' के साथ अब अजित कुमार अपनी ही फिल्म 'विदामुयार्ची' को पछाड़ने के करीब है. 2025 में ही रिलीज हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 136.41 करोड़ रुपए की कमाई की थी और 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली तमिल फिल्म है. पहले नंबर पर 'ड्रैगन' का जलवा बरकरार है जिसने दुनिया भर में 154 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.

ये भी पढ़ें: 'मुझे बहुत तकलीफ हुई थी', 'ड्रीम गर्ल 2' में रिप्लेस होने पर छलका नुसरत भरूचा का दर्द