Fahadh Faasil In Thalapathy 67: 'विक्रम' (Vikram) की अपार सफलता के बाद, निर्देशक लोकेश कनगराज इन दिनों कोडाइकनाल में विजय की 'थलपति 67' की शूटिंग में व्यस्त हैं. ऐसी खबर आ रही है कि फहाद फासिल (Fahadh Faasil) भी 'थलपति 67' का हिस्सा बनने जा रहे हैं, जो लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा हैं, जिसे एलसीयू के नाम से जाना जाता है. हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान, फहद ने खुलासा किया कि वो फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं क्योंकि ये एलसीयू का हिस्सा है. 


क्या थलपति 67 का हिस्सा बनेंगे फहाद फासिल 


फहाद फासिल ने विनीत श्रीनिवासन और अपर्णा बालमुरली अभिनीत फिल्म 'थंकम' के प्रमोशन का हिस्सा बनें. मीडिया से बातचीत के दौरान, फहाद से पूछा गया कि क्या वो 'थलपति 67' में नजर आएंगे. उन्होंने कहा, 'फिल्म एलसीयू का हिस्सा है, इसलिए मैं इसका हिस्सा हो सकता हूं.'


विजय ने शुरू की फिल्म की शूटिंग 


बता दें, थलपति विजय नेलोकेश कनगराज की फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसका टाइटल फिलहाल 'थलपति 67' है. जल्द ही, फिल्म  के बाकी कलाकारों और टाइटल का अनाउंसमेंट किया जाएगा. थलपति की फिल्म 'वरिसु' फिलहाल सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. 


आपको बता दें, 'मास्टर' (Master) के लिए थलपति विजय (Thalapathy Vijay) और लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) पहले साथ काम कर चुके हैं. अब एक बार फिर से ये जोड़ी 'थलपति 67' के लिए साथ काम करने जा रहे हैं. इससे पहले, गौतम मेनन ये खुलासा कर चुके हैं कि वो भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. फरवरी में टीम अगले शेड्यूल के लिए कश्मीर जाएगी, जिसमें संजय दत्त के भी शामिल होने की चर्चा है. फिल्म में त्रिशा बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी ये भी खबरें हाल ही में सामने आई थीं. 


ये भी पढ़ें:


प्रेग्नेंट दीपिका कक्कड़ को पहले ट्राइमेस्टर में हो गई थी कॉम्पलीकेशन, बताया किस बात को लेकर डरी हुई थीं एक्ट्रेस