Dhanush And Aishwaryaa Divorce: साउथ सुपरस्टार धनुष (Dhanush) और रजनीकांत (Rajinikanth) की बेटी ऐश्वर्या पिछले काफी दिनों से अपने तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. दोनों ने  सोशल मीडिया पर ऐलान कर एक-दूसरे के अलग होने की जानकारी फैन्स को दी थी. इस बीच खबर ये भी आई कि धनुष और ऐश्वर्या ने अपने तलाक के फैसले को होल्ड करने का फैसला लिया है और अपनी शादी को दूसरा मौका देने की सोच रहे हैं. अब इस तरह की खबरों पर धनुष के पिता और मशहूर डायरेक्ट कस्तूरी राजा का बयान सामने आया है.


धनुष के पिता ने बेटे-बहू के तलाक पर तोड़ी चुप्पी
वहीं धनुष और ऐश्वर्या के सैपरेशन को "कैंसिल" करने की अटकलों पर धनुष के पिता, कस्तूरी राजा ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. तमिल भाषा की वीकली मैग्जीन आनंद विकटन को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कस्तूरी से उनके बेटे धनुष और बहू ऐश्वर्या के पैच-अप के बारे में पूछा था. हालांकि कस्तूरी राजा ने सीधे सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया, लेकिन साथ ही ये भी कहा कि वह और उनकी पत्नी चाहते थे कि उनके बच्चे "खुश रहें."


धनुष ने प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की थी
इस साल की शुरुआत में, धनुष और ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर अलग होने की घोषणा करते हुए लोगों से उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की रिक्वेस्ट की थी. धनुष ने लिखा था, “दोस्तों के रूप में, कपल के रूप में, पैरेंट्स के रूप में और एक-दूसरे के शुभचिंतकों के रूप में 18 साल की जर्नी ग्रोथ, अंडरस्टैंडिंग, एडजस्टिंग की रही है. आज हम एक ऐसी जगह पर खड़े हैं जहां हमारे रास्ते अलग हैं. ऐश्वर्या और मैंने एक कपल के रूप में अलग होने का फैसला किया है. कृपया हमारे फैसले का सम्मान करें और इससे निपटने के लिए हमें जरूरी प्राइवेसी दें.”


बेटे के स्कूल फंक्शन में साथ आए थे नजर
इस साल अगस्त में, धनुष और ऐश्वर्या के बड़े बेटे ने अपने स्कूल के स्पोर्ट्स कैप्टन के रूप में शपथ ली थी. इस फंक्शन में उनके माता-पिता भी शामिल हुए थे. समारोह से ऐश्वर्या और धनुष की अपने बच्चों के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.


ये भी पढ़ें: Shriya Saran: गोवा में बेटी और पति संग वेकेशन मना रही हैं श्रेया सरन, मोनोकिनी पहने समुद्र में करती दिखीं मस्ती

Mulayam Singh Death: 'समाजवाद का समर्पित पहरेदार चला गया', जानिए सेलेब्स ने मुलायम सिंह की याद में क्या कहा