Bahubali Actress Anushka Shetty Net Worth: डॉन (Don), लिंगा (Lingaa), मिर्ची (Mirchi) और बाहुबली (Baahubali) जैसी शानदार फिल्मों में काम करने वाली अनुष्का शेट्टी आज साउथ सिनेमा की बहुत बड़ी स्टार हैं. उनके फैंस उन्हें देवसेना के नाम से भी जानते हैं. अनुष्का की गिनती साउथ सिनेमा की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में की जाती है. उन्होंने अपनी मेहनत से करोड़ों की संपत्ति बनाई है. आइए जानते हैं अनुष्का शेट्टी की नेट वर्थ के बारे में.


अनुष्का शेट्टी की आय का मुख्य साधन उनकी फिल्मों और विज्ञापन से होने वाली कमाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो अपनी हर फिल्म के लिये 4 से 5 करोड़ रुपये की मोटी फीस वसूलती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी टोटल नेटवर्थ करीब 140 करोड़ रुपये की बताई जाती है.


कई ब्रांड्स के विज्ञापन में दिखती हैं


अनुष्का शेट्टी द चेन्नई सिल्क, कोलगेट एक्टिव सॉल्ट, एमबीएस ज्वेलर्स और डाबर आंवला जैसे बड़े ब्रांड्स का विज्ञापन करती हैं, जिनसे उन्हें मोटी कमाई होती है. बाहुबली की सफलता के बाद से उनके पास विज्ञापन की भरमार सी हो गई है.


आलीशान घर की मालकिन हैं अनुष्का


अनुष्का शेट्टी के पास हैदराबाद की सबसे आलीशान लोकेशन मानी जाने वाली जुबली हिल्स के वुड्स अपार्टमेंट में छठे फ्लोर पर खुद का अपार्टमेंट है. उनके घर में उनके आराम की हर चीज मौजूद है, जिसमें वो लग्जरी तरीके से अपनी जिंदगी को जीती हैं.


शानदार कार कलेक्शन


इसके साथ अनुष्का शेट्टी लग्जरी कारों की भी शौकीन हैं. उनके पास टोयोटा कोरोला, बीएमडब्ल्यू6, ऑडी क्यू5 और ऑडी क्यू6 जैसी लग्जरी कारें है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुष्का एक बार अपने ड्राइवर को 12 लाख की कार तोहफे में भी दे चुकी हैं.


Laal Singh Chaddha: 'लाल सिंह चड्ढा' के मुरीद हुए पंजाब सीएम भगवंत मान, तारीफ में कही बड़ी बात


Bhojpuri Song: किसे सुधारने की कोशिश कर रही हैं Akshara Singh, वीडियो में गुस्सा होती नज़र आ रही हैं एक्ट्रेस