Farah Naaz Life Facts: बात आज एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) की बहन फराह नाज़ (Farah Naaz) की जिन्होंने वैसे तो 20 सालों का लंबा समय फिल्म इंडस्ट्री को दिया लेकिन फिर भी अपनी पहचान बना पाने में कामयाब नहीं हो सकीं. जी हां, आज भी तब्बू की बहन के तौर पर जानी जाने वालीं फराह नाज़ के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. फराह की ना सिर्फ प्रोफेशनल बल्कि पर्सनल लाइफ भी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही थी. फराह ने फिल्ममेकर यश चोपड़ा (Yash Chopra) की फिल्म ‘फासले’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 
 
आपको बता दें  कि ‘नसीब अपना-अपना’, ‘यतीम’, ‘ईमानदार’, ‘घर-घर की कहानी’, ‘इसी का नाम जिंदगी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं फराह नाज़ को बॉलीवुड में वैसी सफलता नहीं मिल सकी थी जिसकी वे हक़दार थीं. फराह की शादीशुदा लाइफ भी कुछ ख़ास नहीं रही थी.




फराह की पहली शादी दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh) से हुई थी लेकिन यह शादी ज्यादा समय तक चल नहीं सकी थी. आपसी झगड़ों और बढ़ती तकरार के बीच छह सालों के अन्दर ही इनकी शादी टूट गई थी. इस शादी से इनके घर एक बेटे फ़तेह रंधावा का भी जन्म हुआ था. 




 
बहरहाल, विंदू से अलग होने के बाद फराह नाज़ ने दूसरी शादी एक्टर सुमित सहगल (Sumit Sehgal) से साल 2003 में की थी. बॉलीवुड की इस गुमनाम एक्ट्रेस के दोस्तों की लिस्ट में आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) का नाम टॉप पर आता है. पर्सनल लाइफ की उथल-पुथल का असर फराह की प्रोफेशनल लाइफ पर पड़ा और उन्होंने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया. अब वह अपनी फैमिली लाइफ में ही बिजी हैं. 


225 फिल्मों में काम करके भी पाई-पाई के मोहताज हो गए थे A.K Hangal, इलाज तक के नहीं थे पैसे!


Saawan Kumar Tak Death: सावन कुमार टाक के निधन पर सलमान खान ने जताया शोक, ऐसे दी खास श्रद्धांजलि