Tabu Completes 30 Years in Bollywood: हैदर, चीनी कम, मकबूल जैसी न जाने कितनी सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय का डंका बजाने वालीं एक्ट्रेस तबु (Tabu) को अब इंडस्ट्री में 30 साल पूरे हो गए हैं. 3 दशकों का ये सफर कब बीत गया पता ही नहीं चला. लेकिन उनके इतने लंबे सफर पर नजर डालें तो वो काफी सुनहरा और सफलताओं से भरा नजर आता है. 30 साल पहले तबु की तेलुगु फिल्म कुली नंबर 1 रिलीज हुई थी जिसमें उनके अपोजिट वेंकटेश दग्गुबाती नजर आए थे. इस तेलुगु फिल्म की रिलीज के तीन साल बाद तबु ने बॉलीवुड में कदम रखा था.
अजय देवगन के साथ की पहली हिंदी फिल्म1991 में तेलुगु फिल्म करने के तीन साल बाद 1994 में तबु ने बॉलीवुड में कदम रखा. उनकी पहली फिल्म थी विजयपथ जिसमें उनके हीरो थे अजय देवगन. पहली बॉलीवुड मूवी के लिए ही तबु को फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड मिला था. पहली ही फिल्म में तबु और अजय देवगन की इस जोड़ी का जादू इस कदर छाया कि लोग इन्हें साथ देखना पसंद करने लगे. विजयपथ के बाद दोनों 1995 में हकीकत में फिर साथ दिखे. इसके बाद 1999 में तक्षक, दृश्यम, गोलमाल अगेन और दे दे प्यार दे में वो नजर आ चुके हैं.
बेस्ट फ्रेंड हैं तबु और अजय देवगनवैसे आपको बता दें कि तबु और अजय देवगन एक दूसरे के पक्के दोस्त हैं वो भी इंडस्ट्री में आने से पहले से. दरअसल, दोनों एक ही कॉलेज से पढ़े हैं. और कॉलेज के दौरान किसी भी लड़के को अजय तबु के नजदीक नहीं फटकने देते थे. इस बात का खुलासा द कपिल शर्मा शो में खुद तबु ने किया था. उन्होंने मजाक में कहा था कि अगर वो आज तक कुंवारी हैं तो उसका कारण अजय देवगन ही हैं. अजय अपने दोस्तों के साथ मिलकर ये नजर रखते थे कि कहीं कोई लड़का उन्हें परेशान तो नहीं कर रहा या उनके करीब तो नहीं आ रहा.