Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जब उड़ गई थी 'जेठालाल' बने दिलीप जोशी के शो छोड़ने की अफवाह, ऐसा था एक्टर का रिएक्शन!
ABP Live | 13 Jan 2022 11:30 AM (IST)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने कहा कि जब शो अच्छा चल रहा है तो जबरदस्ती क्यों वे किसी अन्य चीज के लिए इसे छोड़ना चाहेंगे?
दिलीप जोशी
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) आज घर-घर में पॉपुलर है. यह टीवी सीरियल साल 2008 से लगातार प्रसारित हो रहा है और आज भी टीआरपी की दौड़ में अच्छे-अच्छे टीवी सीरियल्स को टक्कर दे रहा है. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को मिली इस सक्सेस के पीछे सधी हुई कहानी और इस सीरियल के अनूठे किरदारों का बड़ा हाथ है.
आज हम आपको इस टीवी सीरियल के एक ऐसे ही किरदार ‘जेठालाल’ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे एक्टर दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने निभाया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले दिनों ऐसी अफवाह उड़ी थी कि दिशा वकानी (Disha Vakani) की तरह दिलीप भी यह शो छोड़ने वाले हैं.
आपको बता दें कि दिशा ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल की वाइफ दया बेन का किरदार निभाया था जो काफी पॉपुलर हुआ था. बहरहाल, यह शो छोड़ने की अफवाह पर दिलीप ने कहा था कि उन्हें अपने किरदार जेठालाल की बदौलत दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला है और वो इसे खराब नहीं करना चाहेंगे. दिलीप ने आगे यह भी कहा कि जब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अच्छा चल रहा है तो जबरदस्ती क्यों वे किसी अन्य चीज के लिए इसे छोड़ना चाहेंगे?’ इशारा साफ था कि दिलीप यह शो नहीं छोड़ रहे थे और उनके शो छोड़ने की बात सिर्फ एक अफवाह भर थी.
आपको बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ऑफर होने से पहले दिलीप पूरे एक साल तक बेरोजगार थे. वो जिस सीरियल में काम कर रहे थे वो ऑफ एयर हो चुका था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिलीप ने एक समय इंडस्ट्री छोड़ने तक का मन बना किया था. हालांकि, समय रहते उन्हें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का ऑफर हुआ और इसके बाद जो कुछ भी हुआ वो आज इतिहास है.