Munmun Dutta Quits Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टेलीविजन एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta), पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में बबिता जी का किरदार निभाती नज़र आती हैं. मुनमुन को इस किरदार में बेतहाशा पॉपुलैरिटी मिली है और वह अपने रियल नाम से ज्यादा अपने किरदार बबिता जी के नाम से ज्यादा पहचानी जाती हैं. पिछले कुछ समय से मुनमुन शो में नज़र नहीं आ रही हैं और इस वजह से कई तरह के कयासों का दौर शुरू हो गया है.






दरअसल, पिछले दिनों कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के चलते महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगा दिया गया था जिसके बाद शो की शूटिंग मुंबई की जगह दमन में शिफ्ट कर दी गई थी. वह दमन में हुई शूटिंग का ही हिस्सा नहीं थीं. इसके बाद जब कोरोना के मामले कम हुए तो महाराष्ट्र में लॉकडाउन हटा और शूटिंग वापस मुंबई में होने लगी. मुंबई में पिछले एक महीने से शूट चल रहा है लेकिन मुनमुन शो की शूटिंग से गायब हैं. वह अब तक सेट्स पर एक बार भी नहीं पहुंची हैं. स्टोरीलाइन भी उनकी गैरमौजूदगी को ध्यान में रखकर लिखी जा रही है.ऐसे में कयास ये लग रहे हैं कि कहीं मुनमुन ने शो छोड़ तो नहीं दिया है.




कयासों के दौर तेज होने के बाद मुनमुन ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वह शो छोड़ रही हैं. बहरहाल, मुनमुन पिछले दिनों एक यूट्यूब वीडियो में जातिसूचक शब्द के इस्तेमाल के चलते काफी विवादों में पड़ गई थीं. इस विवाद की वजह से उनपर केस तक दर्ज हो गया था और उनके जेल जाने तक की नौबत आ गई थी हालांकि बाद में कोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर पर स्टे लगा दिया था और उन्हें राहत मिल गई थी.इस विवाद में फंसने से मुनमुन काफी मानसिक रूप से परेशान हो गई थीं और तभी से वह शूट पर नहीं आ रही हैं.   


ये भी पढ़ें: 


Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: इतनी खूबसूरत हैं जेठालाल के बापूजी की रियल लाइफ बीवी, तस्वीरें देख नजरें नहीं हटा पाएंगे आप


स्ट्रगल के दौर में ऐसे दिखते थे Kapil Sharma, इस फोटो में पहचानना भी हो जाएगा मुश्किल