Rumours about Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah show: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) एक पॉपुलर शो है जिसे खूब पसंद किया जाता है. यही कारण है कि शो के बारे में लोग ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं और शायद इसी वजह से शो या उसके किरदारों को लेकर कोई ना कोई खबर मीडिया में आती रहती हैं. उनमें से कुछ खबरें तो सच होती हैं लेकिन कुछ खबरें ऐसी होती हैं जो पूरी तरह निराधार होने के बावजूद खूब हो हल्ला मचाती हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) को लेकर भी ऐसी कई खबरें आईं जो यूं तो अफवाह थी लेकिन इन्होंने सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मचाया.आइए आपको बताते हैं इस शो से जुड़ी वो बड़ी खबरें जो अफवाह साबित हुईं. 

राज अनादकट के शो छोड़ने की खबरकुछ समय पहले ही खबर आई थी कि राज अनादकट (Raj Anadkat) तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने जा रहे हैं. इस खबर ने खूब हंगामा मचाया जिसके बाद खुद शो के मेकर्स को इस पर सफाई देनी पड़ी थी. फिलहाल राज अनादकट शो में मौजूद हैं और टप्पू का किरदार बखूबी निभा रहे हैं. 

मुनमुन दत्ता और राज अनादकट का अफेयरइस साल इस खबर ने खूब शोर मचाया जब मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) यानि बबीता जी (Babita Ji) का नाम टप्पू यानि राज अनादकट के साथ जोड़ा गया. खबर आई कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि ये खबर भी पूरी तरह निराधार निकली.

दिलीप जोशी और शैलेश लोढ़ा में अनबनजी हां....शो में दिलीप जोशी (Dilip Joshi) जेठालाल (Jethalal) का किरदार प्ले कर रहे हैं तो वहीं शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) बने हैं तारक मेहता जो जेठालाल के परम मित्र और उनकी जिंदगी में आई हर परेशानी को झट से दूर कर देते हैं. कुछ महीनों पहले ये खबर आई थी कि दिलीप जोशी और शैलेश लोढ़ा के बीच रिश्ते कुछ ठीक नहीं हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में दिलीप जोशी ने खुद इस पूरे मामले पर सफाई देकर सभी का मुंह बंद कर दिया था. 

महिला मंडल में लड़ाई की खबरगोकुलधाम सोसायटी की महिला मंडल को तो आप जानते ही हैं. सभी में बहुत प्यार है लेकिन एक खबर ने इनके फैंस को खूब परेशान कर दिया था. जब इनके बीच अनबन की खबर आई. कहा गया कि महिला मंडल के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. वो केवल प्रोफेशनल तौर पर रिश्ता रखते हैं और शूटिंग खत्म होने पर एक दूसरे से बात भी नहीं करतीं. लेकिन ये खबर भी अफवाह ही साबित हुई.  

दिलीप जोशी के शो छोड़ने की खबरवहीं अब ताजा खबर ये आ रही है कि दिलीप जोशी शो को क्विट करने जा रहे हैं. यानि अब वो जेठालाल के किरदार में नहीं दिखेंगे. लेकिन ये खबर भी निराधार साबित हुई. मीडिया में इस तरह की खबर आने के बाद खुद दिलीप जोशीने बताया कि उन्हें इस शो से खूब प्यार मिला है तो वो भला इसे क्यो खराब करेंगे.  

ये भी पढ़ेंः Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: क्या अब जेठालाल के रोल में नहीं दिखेंगे Dilip Joshi, छोड़ने वाले हैं शो? एक्टर ने कही ये बड़ी बात!