Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) आज घर-घर में फेमस है. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक किरदार ‘जेठालाल’ (Jethalal) का है जिसे एक्टर दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने निभाया है. पिछले दिनों ऐसी अफवाह उड़ी थी कि एक्टर दिलीप जोशी भी दिशा वकानी (Disha Vakani) की ही तरह इस टीवी सीरियल को अलविदा कहने वाले हैं.
आपको बता दें कि दिशा ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल की वाइफ दया बेन का किरदार निभाया था. बहरहाल, हाल ही में दिए इंटरव्यू में खुद दिलीप जोशी ने इस अफवाह पर बात करते हुए कहा है कि, ‘मुझे लगता है कि जब यह शो अच्छा चल रहा है तो क्यों जबरदस्ती इसे किसी दूसरी चीज के लिए छोड़ा जाए.’
दिलीप ने साथ ही यह भी माना कि इस शो के चलते उन्हें दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला है और वे इसे कभी नहीं खोना चाहेंगे. आपको बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में आने से पहले दिलीप जोशी पूरे एक साल तक बेरोजगार थे. एक इंटरव्यू में खुद दिलीप ने इस बारे में बताया था.