तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में पोपटलाल(Popatlal) का मिशन काला कौआ अब फेल होने की कगार पर है. पोपटलाल और भारती दवा की काला बाजारी करने वाले गिरोह के चंगुल में फंस चुके हैं जहां उनकी जान खतरे में हैं. इस बीच जेठालाल(Jethalal), बापूजी और बाघा लगातार उन्हें ढूंढ रहे हैं लेकिन उनके बारे में कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है. इसी बीच जेठालाल ने बदल लिया है अपना भेस. दाढ़ी - मूंछ लगाकर जेठा पूरी तरह बदले बदले लग रहे हैं. लेकिन उन्होंने ऐसा किया क्यों है? चलिए बताते हैं पूरा मामला. 


सीक्रेट मिशन पर जाएंगे जेठालाल
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पिछले एपिसोड में दिखाया गया है कि पोपटलाल और भारती को काला बाजारियों ने पकड़ लिया है और अब मिशन काला कौआ की पूरी जिम्मेदारी आ गई है जेठालाल, बापूजी और बाघा के कंधों पर. शायद यही वजह है कि जेठालाल ने अपना भेस बदला है ताकि कोई उन्हें पहचान न सके और वो पोपटलाल को बचाने के साथ साथ इस मिशन को कामयाब कर सके. वो ये सब कैसे करेंगे ये आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा लेकिन फिलहाल जेठालाल का बदला लुक साफ नजर आ रहा है. 



पोपटलाल और भारती की जान खतरे में
जहां एक तरफ जेठालाल मिशन पर निकल चुके हैं तो वहीं पोपटलाल और भारती की जान खतरे में है. उनके कमरे की चेकिंग ली जा चुकी है. लेकिन अच्छी बात ये है कि काला बाजारियों को जेठालाल के बारे में कुछ नहीं पता है. उन्हें लगता है कि पोपटलाल अकेले ही उनका पर्दाफाश करने वाले थे जिन्हें पकड़ लिया गया है.


वहीं जेठालाल को नए कोड वर्ड के बारे में भी पता चल चुका है. जो है - सफेद कबूतर. अभी इसी कोर वर्ड और जेठालाल पर ये पूरा मिशन टिका है.


ये भी पढ़ेंः Pearl V Puri मामले में आमने-सामने आईं Devoleena Bhattacharjee और Nia Sharma, एक दूसरे पर किए पर्सनल अटैक