यूं तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो का हर किरदार ही खास है और दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना चुका है लेकिन फिर भी कुछ किरदार उनके मन में पूरी तरह से रच बस चुके हैं और इसका काफी हद तक श्रेय उस कलाकार को जाता है जिन्होंने अपने अभिनय से उस किरदार को इतना लोकप्रिय बना दिया. उनमें से एक हैं तन्मय वेकारिया(Tanmay Vekaria) जो शो में बाघा(Bagha) के रोल में पिछले कई सालों से नजर आ रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाघा(Bagha) का रोल निभाने से पहले तन्मय वेकारिया(Tanmay Vekaria) तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कभी टैक्सी ड्राइवर तो कभी शिक्षक के किरदार में नजर आ चुके हैं. 

बैंक की नौकरी छोड़ एक्टिंग में रखा कदम आपको ये बता दें कि तन्मय वेकारिया एक्टिंग में आने से पहले बैंक में नौकरी करते थे. जहां वो मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के पद पर काम करते हुए 4 हजार रुपए महीना कमाते थे. जिसमें घर खर्च चलाना काफी मुश्किल था. वहीं दूसरी तरफ तन्मय का काफी रुझान एक्टिंग की तरफ भी था क्योंकि उनके पिता अरविंद वेकारिया भी गुजराती सिनेमा में खास रुतबा रखते थे. आखिरकार जब उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से जुड़ने का मौका मिला तो उन्होंने इसे हाथ से जाने नहीं दिया. 

शो में बाघा से पहले निभाए 4 और किरदारआज भले ही तन्मय वेकारिया शो में बाघा के यादगार किरदार में नज़र आ रहे हो जिसे हर कोई पसंद करता है. लेकिन शुरुआत में जब वो इस शो से जुड़े तो अलग अलग 4 रोल में नजर आए थे. 2008 में शो की शुरुआत हुई थी और 2 सालों के बीच वो चार बार शो में नजर आए. कभी टैक्सी ड्राइवर, कभी ऑटो ड्राइवर, कभी टीचर और कभी इंस्पेक्टर बनकर. इसके बाद 2010 में शो में नया किरदार बाघा को जोड़ा गया जो जेठालाल की गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स में काम करता है. इस किरदार के लिए तन्मय वेकारिया का नाम फाइनल हुआ. अब उन्हें इस शो में 11 साल पूरे होने वाले हैं और आज भी इस किरदार की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. 

ये भी पढ़ेः Dilip Kumar Health News: वेंटिलेटर नहीं, ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं दिलीप कुमार, डॉक्टर ने कहा- अब हालत स्थिर है