मिशन काला कौआ की सफलता से सभी गोकुलधाम वासी खूब खुश है. हर कोई मानो जश्न में डूबा है और इसी गुड न्यूज को सेलिब्रेट करने के लिए सभी निकल पड़े हैं रंग तरंग रिसोर्ट की ओर. जी हां… तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में आने वाले एपिसोड में सभी गोकुलधाम वासी रिसोर्ट में नजर आएंगे जहां सब के साथ खूब मस्ती और धमाल होगा. रंग तरंग रिसोर्ट में मौजूद जेठालाल (Jethalal) और पोपटलाल (Popatlal) ने इसकी पूरी तैयारियां भी कर ली है. आने वाले एपिसोड काफी हंगामेदार रहने वाले हैं. 


सोढी ने बनाया पार्टी शार्टी का प्लान
सभी गोकुलधाम वासी बस में सवार होकर रंग तरंग रिसोर्ट के लिए निकल पड़े हैं. खाते पीते, मौज मनाते सभी मस्ती के मूड में हैं. लेकिन सबसे ज्यादा खुश हैं सोढ़ी. इसका कारण ये है कि सोढी ने रिसोर्ट में पार्टी शार्टी का पूरा प्लान बना लिया है. अब सोढ़ी कौन सी पार्टी करता है ये तो आप सब जानते ही होंगे वहीं सिर्फ सोढ़ी ही नहीं बल्कि गोकुलधाम की सारी पुरूष मंडली इसे लेकर काफी उत्साहित है. लेकिन इतिहास गवाह है कि जब जब इन्होंने पार्टी शार्टी का प्लान बनाया है वो प्लान हर बार फेल ही हुआ है. तो क्या इस बार सोढ़ी और बाकी सदस्य पार्टी करने में कामयाब हो जाएंगे. 


खुलते खुलते रह गई पोल
वहीं एक बार तो सबकी पोल खुलते खुलते रह गई. जब सोढ़ी ने सभी के सामने बस में पार्टी शार्टी का नाम ले लिया. लेकिन यहां तो जैसे तैसे बात को संभाल लिया गया लेकिन अगर रिसोर्ट में ये रंगे हाथों पकड़े गए तो फिर इनकी खैर नहीं. क्योंकि रिसोर्ट में हैं बापूजी और उनके गुस्से के बारे में हर कोई जानता है. ऐसे में पूरी संभावना है कि इनका ये प्लान फेल हो जाए. और अगर ऐसा हुआ तो यकीनन सोढी का दिल सबसे ज्यादा दुखने वाला है.  



ये भी पढ़ेंः


क्या इस कारण The Kapil Sharma Show का हिस्सा नहीं बनना चाहते Sunil Grover?


Shahrukh Khan से लेकर Yami Gautam तक, बॉलीवुड से पहले टीवी पर चमका इन कलाकारों का चेहरा