पोपटलाल(Popatlal) ने जेठालाल(Jethalal) को झूठ बोलकर रिसोर्ट बुलाया है ताकि वो उसे मिशन काला कौआ में शामिल कर सकें और दवा की कालाबाजारी करने वालों का स्टिंग ऑपरेशन कर उनका भांडाफोड़ सके. तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के आने वाले एपिसोड में यही दिखाया जाएगा कि एक बड़ी डील मिलने का बहाना कर पोपटलाल ने जेठालाल को रंग तरंग रिसोर्ट बुलाया लेकिन जब जेठालाल  को असलियत पता चलेगी तो क्या होगा. क्या वो पोपटलाल से नाराजज होंगे या फिर देंगे उनका साथ इस महत्वपूर्ण मिशन में.


पोपटलाल को बुजुर्ग के गेटअप में देख चौकेंगे जेठालाल 


जेठालाल बड़ी डील का सौदा करने के लिए बापूजी और बाघा के साथ रिसोर्ट आ रहे हैं और काफी खुश हैं क्योंकि इस डील से जेठालाल को बड़ा फायदा होने वाला है. लेकिन मामला तो कुछ और है और जब उन्हें पता चलेगा कि उन्हें यहां झूठ बोलकर बुलाया गया है तो वाकई जेठालाल को तगड़ा झटका लगने वाला है. लेकिन उससे पहले झटका तब लगेगा जब वो पोपटलाल को बुजुर्ग के गेटअप में देखेंगे. क्योंकि वो अभी स स्टिंग ऑपरेशन के बार में कुछ नहीं जानते. 


 


डॉ. हाथी को पहुंचे गोकुलधाम



वहीं पहले इस मिशन में पोपटलाल ने डॉ. हाथी को शामिल किया था और उन्होंने दवा के कालाबाजारियों को पकड़ने की पूरी कोशिश भी की थी लेकिन वो स्विमिंग पूल में गिरे जिससे उनकी नकली दाढ़ी मूंछे निकल गई थी और उनकी पोल खुल गई थी. इसी कारण से ये पूरा स्टिंग ऑपरेशन अधूरा रह गया है और अब पोपटलाल ने बुलाया है जेठालाल को वहीं डॉ. हाथी सकुशल गोकुलधाम सोसायटी पहुंच गए हैं लेकिन उन्होने इस मिशन के बारे में कुछ नहीं बताया है.   


 ये भी पढ़ेंः Broken but Beautiful 3: सिद्धार्थ शुक्ला बोले- कंटेंट अच्छा है, तो लोग इसे देखेंगे