तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) में पोपटलाल (Popatlal) का दांव उल्टा पड़ता हुआ नजर आ रहा है. दवा के काला बाजारियों को पकड़ने मुंबई से दूर रिसॉर्ट पहुंचे पोपटलाल और डॉ. हाथी (Dr. Hathi) का प्लान आधा बिगड़ चुका है. आधा इसलिए क्योंकि डॉ. हाथी की पोल तो खुल चुकी है लेकिन पोपटलाल अभी भी सेफ है क्योंकि उन्हें अभी कोई पहचान नहीं सका है. लेकिन पोपटलाल कब तक बचेंगे ये कहना भी मुश्किल हैं क्योंकि रिसॉर्ट में सभी के कान खड़े हो चुके हैं डॉ. हाथी के पकड़ में आने के बाद... तो क्या मिशन काला कौआ हो जाएगा फेल?


अब पोपटलाल ने संभाली कमाल


डॉ. हाथी की पोल तो कालाबाजारियों ने खोल दी है और उन्हें रवाना कर दिया है मुंबई. लेकिन पोपटलाल ने अभी हार नहीं मानी है. वो भेष बदलकर रिसॉर्ट में ही रूके हुए हैं और प्लान 2 पर काम कर रहे हैं. जिसके लिए उन्होंने चुना है जेठालाल को. जिन्हें कुछ बहाना बनाकर वो रिसॉर्ट में बुलाने जा रहे हैं. जिसके बाद वो आगे के प्लान को अंजाम देंगे और पूरी कोशिश करेंगे मिशन काला कौआ को अंजाम तक पहुंचाने में. 



रिसॉर्ट में हो रही है शो की शूटिंग


मुंबई में फिलहाल शूटिंग बंद है, यही कारण है कि सभी शोज महाराष्ट्र से दूर रिसॉर्ट में शूट किए जा रहे हैं और शो की कहानी को इसी तरह अलग मोड़ दे दिया गया है. फिलहाल शो से जुड़े सभी किरदारों को ध्यान में रखते हुए बायो बब्बल फॉरमेट में शूटिंग की जा रही है ताकि कोरोना से सभी बचे रहें. पहले भी शो के किरदार कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. लेकिन सभी ठीक होने के बाद काम पर वापस लौट चुके हैं.


ये भी पढ़ेंः Priyanka Chopra की शादी में इस वजह से गुस्सा हो गई थीं उनकी मां, एक्ट्रेस ने किया था खुलासा