रामपुर के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदर ने DM e-कॉन्क्लेव से जुड़कर अपने जिले का हाल बताया. उन्होंने बताया कि रामपुर में एक्टिव केस 1092 में हैं, इसमें हमें जो निर्देश मिले हैं उस पर काम कर रहे हैं. जिन्हें भी ऑक्सीजन की जरूरत है उन्हें ऑक्सीजन दी जा रही है. इसके साथ ही कोविड अस्पताल में भी ऑक्सीजन की कमी नहीं है. इसके साथ ही बेड की कोई कमी नहीं है. इसे ऑनलाइन अपडेट भी किया जा रहा है. 


कंट्रोल रूम में मौजूद टीम होम आइसोलेशन में मरीजों से संपर्क कर रही है. ग्रामीण इलाकों में संक्रमण फैल रहा है, प्रधानों की अध्यक्षता में निगरानी समितियों को एक्टिवेट किया है. घर-घर जाकर संक्रमितों की पहचान की गयी और उन्हें मेडिकल किट उपलब्ध करवायी गई है. जिले में 25 जगहों पर टेस्टिंग हो रही है, इसके साथ ही चाार मोबाइल टीम भी टेस्टिंग के लिए काम कर रही हैं. 


दवाइयों की कमी को लेकर भी हमने फार्मा कंपनियों के साथ बैठक की थी. हमारी कोशिश है कि किसी भी दवाई की कमी ना हो. कालाबाजारी को लेकर भी हम सक्रिय है, हमारी कोशिश है कि लोगों को ना तो महंगी दवा मिले और ना ही नकली दवा मिले. पीएम केयर्स से भी हमें एक ऑक्सीजन प्लांट मिला है. इस पर जल्द ही काम शुरू कर देंगे. इसके साथ ही कई प्राइवेट कंपनियां भी सीएसआर के तहत ऑक्सीजन कंसंन्ट्रेटर उपलब्ध करवा रहे हैं.


यूपी में कोरोना के 15,747 नए मामले
उधर, यूपी में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से और 312 मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 15,747 नए मामले सामने आए हैं. अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 312 मरीजों की मौत होने के साथ ही महामारी से राज्य में होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 16,958 हो गई है. उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण के 15,747 नए मामले आए हैं, जबकि, अभी तक कुल 15,96,628 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.