Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल बने Dilip Joshi ने बिना जिम जाए ऐसे कम किया था 10 किलो वजन, फॉलो करते हैं स्ट्रिक्ट रूटीन
ABP Live | 31 Dec 2021 11:34 AM (IST)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने बिना जिम जाए लगभग 10 किलो के आस-पास वजन घटाया था.
दिलीप जोशी
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) साल 2008 से लगातार प्रसारित हो रहा है और आज भी दर्शकों के बीच के बीच खासा पॉपुलर है. आज हम इस टीवी सीरयल में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी (Dilip Joshi) के बारे में आपको बताएंगे.
साल 2021 में दिलीप जोशी अपना वजन घटाकर सुर्खियों में आए थे. जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिलीप ने बिना जिम जाए लगभग 10 किलो के आसपास वजन घटाया था. खबरों की मानें तो दिलीप ने एक बेहद सख्त डाइट प्लान फॉलो किया था जिसकी बदौलत वो अपना वजन घटाने में कामयाब हुए थे.
आपको बता दें कि दिलीप जोशी शुद्ध शाकाहारी हैं. बताते हैं कि, दिलीप घर के बने खाने को ही तवज्जो देते हैं और खाने में चावल लेने से बचते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुबह जल्दी उठने वाले दिलीप सुबह की शुरुआत नींबू पानी से करते हैं. वहीं, एक्टर सुबह दो किस्म की चाय पीना पसंद करते हैं इसमें ब्लैक टी और नार्मल टी शामिल है. खबरों की मानें तो एक्टर को नाश्ते में दूध और सेब लेना पसंद है. लंच की यदि बात करें तो एक्टर एक-दो रोटी, दाल और मौसमी सब्जी खाना पसंद करते हैं. बताया जाता है कि अमूमन दिलीप का लंच उनके घर से ही आता है और वे बाहर का खाना अवॉयड ही करते हैं.
यदि एक्टर की फेवरेट खाने की चीजों की बात करें तो उन्हें जलेबी, गठिया और खाखरा बेहद पसंद है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर शाम का खाना बेहद हल्का-फुल्का लेते हैं और उनकी कोशिश रहती है कि डिनर रात 8 बजे से पहले-पहले कर लिया जाए. बताते चलें कि 26 मई 1968 को जन्मे दिलीप जोशी 53 साल के हैं और अपनी इस स्ट्रिक्ट डाइट के बदौलत आज भी एकदम फिट हैं.