पिछले 12 सालों से दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रहा तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो सभी का फेवरेट है और इस शो के किरदार अब जीवंत प्रतीत होते हैं. ऐसा लगता है कि इस कॉमेडी शो में नज़र आने वाला हर किरदार असल में मौजूद है. ये इसलिए है क्योंकि इसमें एक्टिंग करने वाले हर कलाकार ने न केवल एक्टिंग की है बल्कि इन किरदारों को जीया भी है. इसी तरह लोगों को यह भी लगता है कि गोकुलधाम सोसायटी(Gokuldham Society) भी असल में है. इस शो के फैंस ज्यादा से ज्यादा इस सोसायटी के बारे में जानना चाहते हैं. तो चलिए आज आपको बताते हैं इसी गोकुलधाम के बारे में कुछ दिलचस्प बातें


12 साल पहले बना था सेट



source - Instagram

शो की शुरुआत से पहले ही गोकुलधाम सोसायटी का ये सेट तैयार कर लिया गया था.  और तभी से लेकर अब तक यहां शूटिंग की जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां केवल आउटडोर शूटिंग ही होती हैं! जी हां...तारक मेहता का उल्टा चश्मा में ज्यादातर इसी सोसायटी के कम्पाउंड को ही शूट किया जाता है ज्यादातर कैरेक्टर यहीं नज़र आते हैं और इसी हिस्से को ज्यादा दिखाया भी जाता है. दरअसल, यहां केवल बाहर का ही सेट तैयार किया गया है यानि अगर कम्पाउंड, बालकनी की शूटिंग करनी हो तो इसी हिस्से का इस्तेमाल होता है जबकि अंदर फ्लैट की शूटिंग कहीं और की जाती है. 


यहां होता है इनडोर शूट


जब भी जेठालाल, बबीता जी, भिड़े भाई, डॉक्टर हाथी, पोपटलाल या सोढ़ी के घर के भीतर का सीन दिखाया जाता है तो वो यहां नहीं बल्कि कांदिवली में शूट किया जाता है जहां पर इस शो की इनडोर शूटिंग के लिए सेट तैयार किया गया है. 


कहां बनी है गोकुलधाम सोसायटी?



चलिए अब आपको बता देते हैं कि मुंबई में गोकुलधाम सोसायटी आखिर बनी कहां पर है. गोकुलधाम सोसायटी का ये पूरा सेट गोरेगांव में तैयार किया गया है. जो मुंबई आने वाले पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जो भी सैलानी यहां घूमने के लिए आते हैं. वो गोकुलधाम के बारे में जरुर पूछते हैं. 


ये भी पढ़ेंः Tandav Controversy: अमेजन की हेड को अग्रिम जमानत देने से इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किया इंकार