Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Bagha: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में बाघा (Bagha) का किरदार निभा रहे तन्मय वेकारिया (Tanmay Vekaria) आज घर-घर में फेमस हैं. शायद ही कोई होगा, जो उन्हें न जानता हो. तन्मय वेकारिया (Tanmay Vekaria) से ज्यादा उन्हें बाघा के नाम से ही जाना जाता है. क्या आप जानते हैं कि बाघा का रोल मिलने से पहले भी तन्मय वेकारिया इस शो का हिस्सा थे और उन्होने एक नहीं, दो नहीं बल्कि चार-चार किरदार निभाए थे. बाद में जाकर उन्हें बाघा (Bagha) का रोल ऑफर हुआ था. 


साल 2008 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) शो की शुरूआत हुई थी. शुरूआत में ही इस शो के अनूठे किरदारों ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी, लेकिन शुरूआत में बाघा का किरदार नहीं लिखा गया था, बल्कि इसे बाद में जोड़ा गया. इस किरदार को निभाने वाले तन्मय वेकारिया पहले से ही इस शो से जुड़ चुके थे. वो इस शो में छोटे मोटे किरदारों में नजर आए थे. कभी ऑटो ड्राइवर तो कभी ऑटो चालक, कभी टीचर तो कभी पुलिसवाले, लेकिन उनकी एक्टिंग मेकर्स को इतनी भाई कि उनके लिए स्पेशल किरदार ही लिख डाला गया. उन्होंने भी इस किरदार को इतनी शिद्दत से निभाया कि इसे आइकॉनिक ही बना दिया.  




बैंक की नौकरी छोड़ बने थे एक्टर
वैसे एक्टर बनने से पहले तन्मय वेकारिया बैंक में नौकरी करते थे, लेकिन उन्हें एक्टिंग हमेशा से ही पसंद थी. उनके पिता भी गुजराती अभिनेता थे. लिहाजा उनका रुझान भी एक्टिंग में हो गया. आखिरकार उन्होंने बैंक की नौकरी छोड़ने का मन बना लिया और एक्टिंग की दुनिया में आ गए. उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा ऑफर हुआ तो उन्होंने इसके लिए मना नहीं किया बल्कि इस मौके को हाथों हाथ लिया. आज वो हर किसी के चहेते हैं. बाघा का रोल तारक मेहता में खूब पसंद किया जाता है.


ये भी पढ़ेः Naagin 6 : एकता कपूर को अब तक नहीं मिली नई 'नागिन', लोगों से पूछा तो मिला ये जवाब