तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फेम जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल(jennifer mistry bansiwal) यानि 'रोशन भाभी' आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. क्योकि उन्होंने अपनी एक्टिंग से ही हर सवाल का जवाब दे दिया है. शो में वो रोशन सिंह सोढी(Roshan Singh Sodhi) की पत्नी और गोगी की मम्मी के किरदार में हैं और उनका खुद का नाम भी शो में रोशन ही है. जितना नाम खास है उतना ही खास इनका किरदार भी है. लेकिन आज हम इनके किरदार से ज्यादा इनकी रीयल लाइफ के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.  फिल्मों में भी आ चुकी हैं नज़र
source - instagram यूं तो अभिनेत्री के बारे में ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है लेकिन जितनी भी जानकारी हम खोज पाए हैं वो आपके साथ शेयर कर रहे हैं. 27 नवंबर, 1978 को जन्मीं जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल यानि रोशन भाभी पिछले 12 सालों से इस शो का हिस्सा हैं. हालांकि बीच में किसी वजह से उनकी जगह कोई और इस रोल को प्ले करती हुईं नज़र आई थीं लेकिन अब फिर से उनकी शो में वापसी हो चुकी है. वहीं इस शो के अलावा वो दो अहम फिल्मों का हिस्सा भी रही हैं. वो ‘हल्ला बोल’ और ‘एयरलिफ्ट’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.  डांसिंग का है शौक जेनिफर एक्टिंग की तो ज़बरदस्त शौकीन हैं ही साथ ही उन्हें डांसिंग का भी खूब शौक है. यही कारण है कि उन्होंने कथक सीखा है और वो अक्सर अपने हुनर की झलकियां सोशल मीडिया पर फैंस को दिखाती रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी डांस वीडियो अक्सर शेयर करती रहती हैं.  कौन कौन है परिवार में ?
source - instagram जेनिफर की शादी हो चुकी हैं और उनकी एक प्यारी सी बेटी भी है. वो अपने पति और बेटी के साथ मुंबई में ही रहती हैं और फैमिली के साथ खूबसबरत तस्वीरें अक्सर शेयर करती रहती हैं.  इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ साथ जेनिफर का यूट्यूब चैनल भी है जिस पर हज़ारों लोग उन्हें फॉलो करते हैं. ये भी पढ़ें ः जब Kapil Sharma ने नई 'अनीता भाभी' यानि Neha Pendse से किया था प्यार का इज़हार, खून से चिट्ठी लिखने की कही थी बात!