नेहा बड़े से लेकर छोटे पर्दे तक कर चुकी हैं काम नेहा पेंडसे अब जल्द ही भाबीजी घर पर हैं की शूटिंग शुरु करने जा रही हैं. लेकिन इससे पहले वो कई फिल्मों और टीवी शोज़ में भी नज़र आ चुकी हैं. उन्होंने 1999 में अपने करियर की शुरुआत सनी देओल और महिमा चौधरी की फिल्म प्यार कोई खेल नहीं से की थी. जिसमें वो सनी की बहन के रोल में थीं. इसके बाद दाग, दीवाने, देवदास, तुमसे अच्छा कौन है जैसी फिल्मों का हिस्सा बनी. हाल ही में वो सूरज पे मंगल भारी में दिखी थीं. वहीं टेलीविज़न की बात करें तो उसकी लिस्ट भी काफी लंबी है लेकिन May I Come in Madam से वो घर घर में पॉपुलर हो गईं. ये भी एक कॉमेडी शो था जिसमें वो दमदार भूमिका में थीं. ये भी पढ़ें : इस अभिनेता ने की साल 2021 की धमाकेदार शुरुआत, रिलीज होने जा रही हैं दो बड़ी फिल्में जब Kapil Sharma ने नई 'अनीता भाभी' यानि Neha Pendse से किया था प्यार का इज़हार, खून से चिट्ठी लिखने की कही थी बात!
एबीपी न्यूज़ | 11 Jan 2021 03:21 PM (IST)
सौम्या टंडन(Saumya Tondon) कई महीनों पहले ही इस सीरियल से अलविदा ले चुकी हैं. वहीं अब नेहा का थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो कपिल शर्मा(Kapil Sharma) के साथ नज़र आ रही हैं. और सेट पर खूब मस्ती भी हो रही है.
नेहा पेंडसे(Neha Pendse) इन दिनों खूब ख़बरों में छाई हुई हैं. इसका कारण ये है कि अब उनका नाम एंड टीवी के फेमस कॉमेडी शो भाबीजी घर पर हैं से जुड़ गया है. वो इस शो का अहम हिस्सा बनने जा रही हैं. क्योंकि वो होंगी शो की नई गौरी मेम. जी हां...अनीता भाभी के रोल में अब नेहा पेंडसे नज़र आएंगी क्योंकि सौम्या टंडन(Saumya Tondon) कई महीनों पहले ही इस सीरियल से अलविदा ले चुकी हैं. वहीं अब नेहा का थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो कपिल शर्मा(Kapil Sharma) के साथ नज़र आ रही हैं. और सेट पर खूब मस्ती भी हो रही है. नेहा पेंडसे को किया था प्रपोज़ ये वीडियो फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा का है. जिसमें नेहा पेंडसे भी आती हैं. उससे पहले कपिल शर्मा स्टेज पर मौजूद रहते हैं. जैसे ही नेहा आती हैं तो कपिल उनसे फ्लर्ट करने लगते हैं. और ऐसा करते करते वो उनसे अपने प्यार का इज़हार भी कर देते हैं. और खून से चिट्टठी लिखने की बात करते हैं. इस पर नेहा घबरा जाती हैं और कपिल को ऐसा न करने की सलाह भी देती हैं. जिस पर कपिल कुछ ऐसा कहते हैं कि नेहा शर्मा जाती हैं. और फिर सिद्दू जी भी चुटकी लेते हुए कहते हैं ‘हंसी तो फंसी’.