Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah News: तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों का फेवरेट शो है जिसे खूब पसंद किया जाता है तभी ये पिछले 13 सालों से टीआरपी में बना हुआ है. आज आलम ये है कि शो से जुड़ी ताजा अपडेट ही नहीं बल्कि फैंस इसके पर्दे के पीछे की बातों को भी खूब चाव से पढ़ते हैं. फिर चाहे बात कलाकारों की हो या फिर शो से जुड़ी कोई और मजेदार बात. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के शूटिग के तरीके के बारे में बताएंगें जिसे जानने के बाद भी आप भी दंग रह जाएंगे. क्या आप जानते हैं कि गोकुलधाम सोसायटी (Gokuldham Society) के दो – दो हिस्से हैं और दो अलग अलग जगहों पर इसकी शूटिंग होती हैं? चलिए बताते हैं कि आखिर क्या है ये माजरा.


दो जगहों पर होती है गोकुलधाम सोसायटी में होने वाली शूटिंग 
जी हां...ये बात पूरी तरह सही है. शो में अगर गोकुलधाम सोसायटी का कोई सीन फिल्माया जाता है तो उसके लिए दो अलग अलग जगहों पर सेट बना है. इसका मतलब ये है कि जो हिस्सा शो में दिखाया जाता है यानि बालकनी और कम्पाउंड का. वो केवल सोसायटी के आउटडोर शूट के लिए ही तैयार है. यानि अगर भिड़े, सोढ़ी, अय्यर, जेठालाल, पोपटलाल, डॉ. हाथी या फिर मेहता साहब के घर के अंदर के हिस्सों की शूटिंग करनी होती है तो इसके लिए कांदिवली में तैयार सेट पर शूटिंग शेड्यूल तय किया जाता है. जबकि गोकुलधाम सोसायटी का सेट गोरेगांव में बनाया गया है. इस तरह दो अलग अलग जगहों पर सेट तैयार है. सभी कलाकारों की सुविधा और उपलब्धि के हिसाब से शूटिंग शेड्यूल तक किए जाते हैं. 


शो को पूरे हो चुके हैं 13 साल
28 जुलाई, 2008 को तारक मेहता का उल्टा चश्मा का पहला एपिसोड टेलीकास्ट हुआ था. तब शायग ही किसी ने सोचा होगा कि ये सबसे लंबा चलने वाला कॉमेडी शो बन जाएगा. पिछले 13 सालों से तारक मेहता दर्शकों का फुल मनोरंजन कर रहा है. इसके किरदार अब लोगों के दिलों में बस चुके हैं और घर घर में जाने जाते हैं.  


ये भी पढ़ेंः Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के सोढ़ीजी को मिला था Bigg Boss का ऑफर लेकिन नहीं बन पाई बात


ये भी पढ़ेंः KBC 13 के मंच से कंटेस्टेंट Kumar Saurabh ने अपने खोए पिता से की घर वापसी की अपील, सब हो गए इमोशनल