Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah से पहले Priyanka Chopra के साथ इस फिल्म में नजर आ चुके हैं जेठालाल, आपने नोटिस किया या नहीं?
एबीपी न्यूज़ | 07 Aug 2021 09:14 PM (IST)
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में जेठालाल की भूमिका निभाने वाले दिलीप जोशी, प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म ‘व्हाट्स योर राशि’ में भी नजर आ चुके हैं.
प्रियंका चोपड़ा, दिलीप जोशी
टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) अपनी रिलीज के 13 साल पूरे कर चुका है. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक एपिक किरदार दर्शकों को देखने मिले हैं. ऐसा ही एक किरदार ‘जेठालाल’ का है जिसे एक्टर दिलीप जोशी ने निभाया है. आपको बता दें कि दिलीप जोशी को जेठालाल के इस किरदार से आज घर-घर में पहचान मिली है. ‘जेठालाल’ बने दिलीप जोशी वैसे तो कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं लेकिन पॉपुलैरिटी उन्हें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से ही मिली है.
आपको बता दें कि दिलीप जोशी, प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म ‘व्हाट्स योर राशि’ में भी नजर आ चुके हैं. फिल्म ‘व्हाट्स योर राशि’ में प्रियंका चोपड़ा और हरमन बावेजा लीड रोल्स में थे और यह फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी. वहीं, तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल साल 2008 में ही टेलीकास्ट होना शुरू हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म व्हाट्स योर राशि भले ही बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी लेकिन फिर भी दिलीप जोशी के काम की तारीफ हुई थी.
वैसे आपको यह भी बता दें कि दिलीप जोशी इससे पहले भी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं लेकिन शायद तब वो इतने पॉपुलर नहीं थे, इसलिए दर्शकों ने उन्हें उतना नोटिस नहीं किया. एक्टर सलमान खान के साथ फिल्म ‘मैने प्यार किया’, शाहरुख खान की फिल्म ‘फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी’, सोनू सूद और परेश रावल के साथ फिल्म ‘ढूंढते रह जाओगे’ समेत कई अन्य फिल्मों में नजर आ चुके हैं. बताते चलें कि सीरियल में जेठालाल की पत्नी का किरदार निभाने वाली दया बेन अब इस टीवी सीरियल का हिस्सा नहीं है. बेटी के जन्म के बाद से ही दया बेन का किरदार निभा रहीं दिशा वकानी ने यह शो छोड़ दिया था.