Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: देखिए 13 साल में कितनी बदल गई शो की स्टारकास्ट
कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ने हाल ही में अपनी रिलीज के 13 साल पूरे कर लिए हैं. आपको बता दें कि इन 13 सालों में इस टीवी सीरियल में बहुत कुछ बदला है, हालांकि आज भी इस सीरियल की पॉपुलैरिटी लोगों के बीच बरकरार है. आइए नज़र डालते हैं उन किरदारों पर जो 13 सालों में पूरी तरह से बदल चुके हैं.
दया बेन : टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दया बेन के दमदार करैक्टर को एक्ट्रेस दिशा वकानी ने निभाया है. इस करैक्टर के चलते दिशा को बतौर ‘दया बेन’ घर-घर में पॉपुलैरिटी मिली है. हालांकि, दिशा अब इस टीवी सीरियल का हिस्सा नहीं हैं. दिशा ने यह शो साल 2017 में छोड़ दिया था. इसके बाद से ही मेकर्स दिशा को वापस लाने की कोशिशों में लगे हैं लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी है.
सोनू भिड़े : सीरियल में आत्माराम और माधवी भिड़े की बेटी सोनू भिड़े का रोल एक्ट्रेस झील मेहता ने निभाया था. आपको बता दें कि झील पूरे 4 सालों तक इस शो का हिस्सा रहीं फिर पढ़ाई के चलते उन्होंने यह शो छोड़ दिया था. झील के बाद निधि भानूशाली और फिर पलक सिधवानी ने सोनू भिड़े का किरदार निभाया. आपको बता दें कि झील मेहता का लुक अब पूरी तरह से बदल चुका है और वो पहले से बिलकुल अलग दिखती हैं.
टप्पू : जेठालाल और दया बेन के बेटे टप्पू का किरदार निभाने वाले एक्टर भव्य गांधी ने भी यह शो साल 2017 में छोड़ दिया था. आपको बता दें कि 2008 से लेकर 2017 तक शो में नज़र आए भव्य के लुक्स में गजब का अंतर आ चुका है. शो छोड़ने के बाद भव्य गुजराती फिल्मों में व्यस्त हैं. अब शो में उनका रोल राज अनदकट निभा रहे हैं.
डॉक्टर हाथी : शो में डॉक्टर हाथी का पॉपुलर किरदार निभाने वाले कवि कुमार आज़ाद अब हमारे बीच नहीं हैं. साल 2018 में कवि कुमार आज़ाद की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी. उसके बाद उन्हें शो में निर्मल सोनी ने रिप्लेस किया था.