Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) आज घर-घर में पॉपुलर है. इस टीवी सीरियल की पॉपुलैरिटी के पीछे सधी हुई कहानी और सीरियल में दिखाए गए एक से बढ़कर एक किरदार हैं. ऐसा ही एक किरदार है ‘दया बेन’ का जिसे एक्ट्रेस दिशा वकानी (Disha Vakani) निभाया करती थीं. दिशा द्वारा निभाया गया दया बेन का यह किरदार लोगों के बीच आज भी पॉपुलर है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया बेन को जेठालाल बने दिलीप जोशी (Dilip Joshi) की पत्नी के रूप में दिखाया जाता है. हालांकि, पिछले एक लंबे समय से दिशा वकानी इस सीरियल का हिस्सा नहीं हैं. साल 2017 में दिशा ने यह सीरियल छोड़ दिया था तब से लेकर अब तक उनकी जगह मेकर्स को कोई भी अन्य कलाकार दया बेन के रोल के लिए नजर नहीं आया है.
इस बीच ऐसी खबरें जरूर चली थीं कि टीवी एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) को तारक मेहता के मेकर्स ने दया बेन के रोल के लिए एप्रोच किया है और वे अगली दया बेन बन सकती हैं. हालांकि, खुद दिव्यंका ने इस खबर को आधारहीन बताते हुए कहा था कि वे फ्रेश कांसेप्ट और नए चैलेंजेस को लेना पसंद करेंगी. यह किरदार पहले से कोई अन्य एक्टर स्थापित कर चुका है इसलिए उन्हें इसमें मजा नहीं आएगा.