Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma: टीवी का सबसे पुराना और सबसे पसंदीदा कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma) है. और इस सीरियल का हर एक किरदार अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण हैं, जिन्हें पब्लिक बेहद पसंद करती हैं. दिलीप जोशी (Dilip Joshi), मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta), शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) समेत सीरियल से जुड़े सभी कलाकार फैंस के बीच लाइमलाइट में बने रहते हैं. ऐसा ही जबरदस्त किरदार हैं सीरयिल में आत्माराम तुकाराम भिड़े की वाइफ माधवी भिड़े का. जो आचार-पापड़ का बिजनेस करती हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि माधवी भिड़े रियल लाइफ में भी एक सफल बिजनेसवुमन हैं और अपने इसी बिजनेस के जरिए वह करोड़ों रुपये कमाती हैं. 



बता दें माधवी भिड़े का किरदार पिछले 13 साल से सोनालिका जोशी (Sonalika Joshi) निभा रही हैं. सोनालिका जोशी एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं. वो पिछले कई साल से डिजाइनिंग का बिजनेस संभाल रही हैं.  इस बिजनेस से वह करोड़ों रुपये कमाती हैं.  शो में सोनालिका भले ही एक मिडिल क्लास महिला का किरदार निभाती हैं, लेकिन रियल वर्ल्ड में सोनालिका करोड़ा की मालकिन हैं और लग्जरी जिंदगी जीती हैं.




इसके अलावा वो शोज और स्पॉन्सर्स से भी पैसे कमाती हैं. सोनालिका जोशी ने मुंबई के पॉश इलाके में 3 BHK फ्लैट खरीदा था. सोनालिका जोशी (Sonalika Joshi) ये फ्लैट खरीदने से पहले पति समीर जोशी और बेटी आर्या के साथ बोरीवली के एक 1 BHK फ्लैट में किराए से रहती थीं. सोनालिका बताती हैं कि उन्हें वास्तु में बहुत यकीन हैं. इसलिए घर में हर चीज इसी के अनुसार मौजूद है.




अभी तो जरा ठहरिए क्योंकि अभी तो कफी सारे राज आपको पता लगने बाकी है, सोनालिका (Sonalika Joshi) घर, बिजनेस के अलावा महंगी गाड़ियों की भी शौकिन हैं.  उनके पास शानदार घर के अलावा कई लग्जरी गाड़ियों का अच्छा-खासा कलेक्शन है. सोनालिका के पास 18 लाख की MG Hector, Swanky Maruti और टोयोटा इटियॉस जैसी महंगी गाड़ियां हैं.


सोनालिका ने 5 अप्रैल, 2004 को समीर जोशी के साथ शादी की थी. दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम आर्या जोशी है.सोशल मीडिया पर वह अक्सर अपने परिवार के साथ फोटो शेयर करती हैं.