Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah actor Dilip Joshi Daughter Niyati: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) के जेठालाल और मशहूर कॉमेडियन दिलीप जोशी (Dilip Joshi) अपने शानदार अभिनय से पहले ही सभी के दिलों में अपनी खास जगह बनाए हुए हैं. अब दिलीप जोशी (Dilip Joshi) की बेटी नियति ने भी ऐसा कुछ कर दिखाया है, जिसे लेकर वो अचानक सुर्खियों में छा गई है. दरअसल दिलीप जोशी की बेटी नियति( Niyati) ने अपनी शादी में सफेद बाल फ्लॉन्ट किए हैं.

दरअसल दिलीप जोशी (Dilip Joshi) की बेटी नियति की हाल ही में शादी हुई है. दिलीप (Dilip Joshi)  ने बेटी की शादी की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें उनकी बेटी नियति ( Niyati) दुल्हन के जोड़े में सजी बेहद सुंदर दिख रही थीं. हालांकि फोटो में नियति के बालों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. शादी के जोड़े में नियति के सफेद बाल साफ नजर आ रहे थे. आमतौर पर लोग किसी भी फंक्शन में अपने सफेद बालों को छुपाकर कलर कर लेते हैं, लेकिन नियति ने ऐसा नहीं किया था.

नियति के इन फोटो पर कई यूजर्स ने उनकी जमकर तारीफ भी की. वहीं बेटी के इस फैसले पर दिलीप जोशी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. अभिनेता का कहना है कि नियति के भूरे बालों को उसकी शादी में रखना हमारे लिए कभी कोई मुद्दा नहीं था और हमने सोचा भी नहीं था कि लोग इस पर रिस्पॉन्स करेंगे. उन्होंने आगे यह भी कहा कि लोगों के इस पॉजिटिव रिस्पॉन्स को देखकर उन्हें काफी अच्छा लगा और उन्हें यह भी खुशी हुई कि उसने दूसरों को प्रेरित किया है. 

यह भी पढ़ें:-Watch: पिंक बिकिनी में समंदर में नहाते हुए बेहद हसीन लगीं Disha Patani, मिनटों में वायरल हुआ वीडियो

Aaliyah Kashyap Reply: Anurag Kashyap की बेटी आलिया से फैन ने पूछा- महीने का खर्च कितना है? स्टारकिड ने दिया ऐसा जवाब