Aaliyah Kashyap Reply: Anurag Kashyap की बेटी आलिया से फैन ने पूछा- महीने का खर्च कितना है? स्टारकिड ने दिया ऐसा जवाब
ABP Live | 31 Dec 2021 12:53 PM (IST)
Aaliyah Kashyap on Instagram: ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन के दौरान फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) ने यह माना कि वे महीने का काफी पैसा खर्च कर देती हैं.
आलिया कश्यप
Aaliyah Kashyap Reply on Instagram: फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) इस समय सुर्खियों में हैं. आलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनका खुद का यूट्यूब चैनल भी है जिसका नाम ‘Aaliyah Kashyap’ है. आलिया ने हाल ही में अपने इस यूट्यूब चैनल पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन रखा था.
इस सेशन के दौरान आलिया से उनके सब्सक्राइबर्स ने ढेर सारे सवाल किए थे जिनका जवाब उन्होंने दिया है. इन्हीं सवालों में से कुछ सबसे इंट्रेस्टिंग सवाल और उनके जवाब हम आप तक लाए हैं. कुछ सब्सक्राइबर्स ने आलिया से पूछा था कि वे एक महीने में कितना पैसा खर्च करती हैं?
इस सवाल के जवाब में आलिया ने एक सटीक नंबर तो नहीं बताया लेकिन यह जरूर कहा कि ‘बहुत’. जी हां, ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन के दौरान आलिया ने यह माना कि वे महीने का काफी पैसा खर्च कर देती हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि यह पैसा वो शॉपिंग और खाने पर खर्च करती हैं. आलिया के अनुसार वो हर दो हफ्तों में कपड़े ऑर्डर करती हैं, साथ ही उन्हें बाहर का खाना भी बेहद पसंद है. यही दो शौक है, जिसमें उनके काफी पैसे खर्च हो जाते हैं. हालांकि, आलिया ने ‘आस्क में एनीथिंग’ सेशन के दौरान कहा है कि वे अपने इन खर्चों पर लगाम लगाने के हर संभव कोशिश करेंगी.
वहीं, ‘आस्क में एनीथिंग’ सेशन में आलिया ने अपने न्यू ईयर रेजोल्यूशन को लेकर भी बात की है. आलिया के अनुसार, इस साल उनका फोकस हेल्थ और फिटनेस पर रहेगा. वे अच्छा खाएंगी और अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रखेंगी.