Taarak Mehta ka ooltah Chashmah: टीवी के सबसे पुराने और पसंदीदा शो में से एक है तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) शो. इस शो से जुड़ा हर कलाकार टीवी के गलियारों में आज भी उतना ही चर्चित है जितना सालों पहले था. इन स्टार्स का स्टारडम आज भी देखने लायक है. फैंस जहां पहले गोकुलधाम सोसाइटी (Gokuldham Society) की हर खबर रखते थे तो वहीं अब सोशल मीडिया (Social Media) के दौर में इन स्टार्स की रियल लाइफ से जुड़ी हर खबर जानने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं. इसलिए आज हम शो के सबसे बुजुर्ग कलाकार बापू जी (Bapu Ji) से जुड़ा एक राज आपको बताने जा रहे हैं. क्या आप जानते है बेशक बापू जी शो में सबसे बुजुर्ग सदस्य हैं लेकिन असल जिंदगी में बापू जी अपने बेटे जेठालाल (Jethalal) से भी छोटे हैं.

शो में बापू जी का किरदार निभाने वाले एक्टर अमित भट्ट (Amit bhatt) मात्र 47 साल के हैं. जी हां, उन्होंने अभी तक 50 की उम्र भी पार नहीं की है, वहीं उनके बेटे जेठालाल का किरदार निभा रहे दिलीप जोशी (Dilip Joshi) 51 साल के हो चुके हैं. मतलब साफ है गोकुलधाम की नगरी सच में निराली है, यहां बाप से बड़ा बेटा है. जी हां, रियल लाइफ में जेठालाल और उनके पिता में 4 साल का एज गैप है.

बेशक चंपक चाचा (Champak Chacha) के रोल में अमित भट्ट को धोती कुर्ता पहनना पड़ता हो लेकिन असल जिंदगी में वो काफी स्टाइलिश हैं. उन्हें धोती कुर्ता नहीं जींस शर्ट पहनना ज्यादा पसंद है. शो में जहां उनके बाल सफेद दिखते है तो वहीं सोशल मीडिया पर वो इन्हीं काले घने बालों में फोटोज क्लिक करवाते हैं और कई रील्स भी बनाकर शेयर करते हैं.

अमित भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उन्हें अपने फैंस के साथ जुड़े रहना भी खूब पसंद है. वो अपने फैंस के लिए आए दिन कोई न कोई नई तस्वीर के साथ हाजिर रहते हैं. जितना शो में बापू जी को लोग पसंद करते हैं. उतना ही उनके फैंस उन्हें रियल लाइफ में भी प्यार करते हैं.