Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फेम गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) भले ही अब शो का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग ज़रा भी कम नहीं हुई है. गुरुचरण सिंह शो में सोढ़ी की भूमिका में नज़र आते थे जिन्हें गैरेज का मालिक दिखाया गया था. हाल ही में गुरुचरण सिंह चर्चा में हैं क्योंकि उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को देखकर फैन्स उनसे शो में वापसी करने की डिमांड कर रहे हैं.
दरअसल, तस्वीर में गुरुचरण दुबई के एक रॉल्स रॉयस के सामने पोज़ करते नज़र आ रहे हैं. गुरुचरण ने जैसे ही ये तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, फैन्स ने कमेंट करते हुए लिखा, आपकी जीप के सामने कुछ भी नहीं है. गुरुचरण की तस्वीर पर एक अन्य फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, अरे आप तो अच्छी से अच्छी गाड़ी ठीक कर देते हो जी. अन्य फैन्स ने उनसे कहा कि वो शो में वापस आ जाएं. बता दें कि गुरुचरण ने पिछले साल शो छोड़ दिया था.