मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग के एक मामले में मंगलवार को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी पर बॉलीवुड के एक बड़े तबके ने चुप्पी साध रखी है. लेकिन कुछ लोगों ने अपनी राय भी जाहिर की है. इन्हीं में से एक हैं अभिनेत्री तापसी पन्नू.


अभिनेत्री तापसी पन्नू ने रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया में सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह से जुड़ी एक खबर शेयर की. तापसी द्वारा शेयर की गई खबर के मुताबिक विकास सिंह ने रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी कोई भी प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया और कहा कि रिया के खिलाफ यह हमारा केस नहीं है.


विकास सिंह के इस बयान को शेयर करते हुए तापसी ने लिखा, “इन्होंने (विकास सिंह) कहा कि यह इनका केस नहीं है. तो इसका मतलब यह है कि वह (रिया) लालची नहीं थी और न ही खूनी लेकिन वह ड्रग्स लेती थी और उसे इधर से उधर पहुंचाती थी. तो यह केस जिसका भी था उसको मुबारक हो. क्योंकि सुशांत को तो नहीं लेकिन उन लोगों को जरूर न्याय मिल गया होगा. मुबारक हो.



हालांकि इसके बाद तापसी ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने पिछले ट्वीट में एक करेक्शन किया. उन्होंने कहा, “करेक्शन, वह (रिया) ड्रग्स नहीं लेती वह सिर्फ सुशांत के लिए ड्रग्स का इंतजाम करती थी और इसके लिए पैसे देती थी. तो इस केस में अगर सुशांत भी जीवित होता तो वह भी जेल में होता. ओह नहीं. उसने जरूर सुशांत को जबरदस्ती ड्रग्स दी होगी. सुशांत को मारिजुआना खाने के लिए मजबूर किया गया होगा. यही वास्तिवकता है. हम ने कर दिखाया.”



इसके अलावा  ‘मुल्क’ और ‘आर्टिकल 15’ जैसी फिल्मों के निर्देशक सिन्हा ने पत्रकारों पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘‘ यदि अब भी आप पत्रकार महसूस करते हैं तो इस्तीफा दे दीजिए. आप भूखे नहीं मरेंगे. आपको नये दोस्त, मौके और मंच मिल जायेंगे.’’






हालांकि राजपूत की पूर्व गलफ्रेंड अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने कहा, ‘‘ न्याय हुआ. कुछ भी भाग्य से नहीं होता. आप अपने कर्मों से अपनी नियति रचते हैं. यही कर्म है.’’





बता दें अदालत ने रिया चक्रवर्ती ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद रिया के वकील ने जमानत के लिए अर्जी दाखिल की है. इसपर लंबी सुनवाई चली. हालांकि अदालत ने रिया की जमानत याचिका खारिज कर दी.


यह भी पढ़ें:


ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती को नहीं मिली जमानत, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजी गईं