कंगना रनौत के मुंबई के पाली हिल स्थित दफ्तर पर बीएमसी की एक टीम सोमवार को पहुंची थी जिसके बाद कंगना ने दावा किया था कि उनकी प्रॉपर्टी तोड़ी जा सकती है. लेकिन आज सिर्फ नोटिस लगाकर चले गए कि अपने ऑफिस का लीकेज ठीक करवाइए.

कंगना ने मंगलवार को फिर ट्वीट किया, ‘सोशल मीडिया पर मेरे दोस्तों ने बीएमसी की जो आलोचना की थी, उसकी वजह से वे आज बुलडोज़र लेकर नहीं आए. इसके बजाय उन्होंने एक नोटिस चिपका दिया कि मेरे दफ़्तर में चल रही लीकेज की समस्या को बंद किया जाए. दोस्तों, भले ही मैंने बहुत कुछ दांव पर लगा दिया हो लेकिन मैं आप सबका बहुत प्यार और समर्थन पाती हूं.’

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कंगना के मुंबई को लेकर दिए गए बयान की वजह से उनके और महाराष्ट्र सरकार के बीच तल्खियां बढ़ गई हैं. महाराष्ट्र सरकार ने फैसला किया है कि वो कंगना के ड्रग कनेक्शन की जांच करेगी.

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ ड्रग कनेक्शन पर जांच करने के आदेश दिए हैं, जिसके बाद अभिनेत्री ने खुद का ड्रग टेस्ट करवाए जाने की मांग की है. कंगना ने ट्विटर पर एक न्यूज रिपोर्ट के क्लिप को साझा किया है जिसमें इस बात का जिक्र है कि मुंबई पुलिस उनके द्वारा ड्रग इस्तेमाल किए जाने की जांच करेगी.

कंगना ने ट्वीट कर कहा, ‘मुझे मुंबई पुलिस और अनिल देशमुख को अपनी सहायता प्रदान कर बेहद खुशी होगी. कृपया मेरे ड्रग टेस्ट, मेरे कॉल रिकॉर्ड की जांच करें, अगर आपको ड्रग पेडलर्स से कोई लिंक मिलता है, तो अपनी गलती मानूंगी और हमेशा के लिए मुंबई छोड़ दूंगी, आपसे मिलने का इंतजार है.’

महाराष्ट्र सरकार बनाम कंगना रनौत की इस जारी जंग में राज्य के गृहमंत्री देशमुख ने कंगना के एक्स-बॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन के एक इंटरव्यू को आधार बनाकर यह आदेश दिया, जिसमें पहले दिए इस साक्षात्कार में अध्ययन ने दावा किया था कि वह ड्रग्स का सेवन करती हैं.