Taapsee Pannu Shared Her Movie Dhak Dhak First Look Poster: तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) प्रोडक्शन हाउस आउटराइडर्स फिल्म्स (Outriders Films)  के बैनर तले धक धक फिल्म (Dhak Dhak Movie) बन रही है जिसका फर्स्टलुक एक्ट्रेस ने आउट कर दिया है. इस फिल्म में फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh), दीया मिर्जा (Dia Mirza), संजना सांघी (Sanjana Sanghi) और रत्ना पाठक शाह (Ratna Shah Pathak) अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं.अब हाल ही में जो फर्स्टलुक पोस्टर सामने है, उसमें चारों ही एक्ट्रेस एक बाइक पर बैठी हुई नजर आ रही हैं. पोस्टर में चारों काफी खुश और कॉन्फिडेंट दिखाई दे रही हैं. फैंस के लिए फिल्म का फर्स्ट लुक किसी सरप्राइज से बिल्कुल भी कम नहीं है. क्योंकि चारों ही एक्ट्रेस अलग-अलग बाइक पर सवार नजर आ रहे हैं. फिल्म के फर्स्ट लुक के साथ ही तापसी पन्नू (Taapsee Pannu)ने डायरेक्टर तरुण डुडेजा और लेखक परिजत जोशी के संग भी तस्वीरें शेयर की हैं.


फर्स्ट लुक पोस्टर को शेयर करते हुए तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने लिखा- धक धक के साथ लाइफटाइम की सवारी में शामिल हो जाएए, क्योंकि खुद की तलाश में चार महिलाएं एक ही एक्साइटिंग जर्नी पर दुनिया के सबसे ऊंचे मोटरेबल पास की सवारी करने जा रही हैं. डायरेक्टर अनुभव सिन्हा का भी तापसी के इस पोस्ट पर कमेंट आया है, उन्होंने लिखा- जिंदाबाद. इन तस्वीरों को दीया मिर्जा ने भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपनी एक्साइटमेंट को जाहिर की है.






ये भी पढ़ें:- Amitabh Bachchan को शख्स ने कहा 'बुढ़ऊ', तो बिग बी ने पलटकर दिया ये जवाब


फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- बहुत ही एक्साइटेड हूं इस नई जर्नी के लिए. उन्होंने लिखा महीनों की तैयारी के बाद , इस क्रेजी राइड को आखिरकार आपसे शेयर करने के लिए बेहद ही एक्साइटेड हूं. आपके लिए लेकर आ रहे हैं हमारा अगला, प्यारा, हंसी और रोमांच से भरपूर धकधक. फोटो में चारों ही अलग-अलग लुक में नजर आ रहे हैं. रत्ना पाठक ने सलवार-सूट पहन रखा है. संजना सांघी डेनिम्स पहने हुए दिखाई दे रही हैं. वहीं दीया मिर्जा ने सलवार-सूट और हिजाब पहन रखा है. फातिमा सना शेख टॉप और शॉर्ट्स पहने दिख रही हैं.


ये भी पढ़ें:- Facebook यूज़र ने अमिताभ बच्चन से कहा- जय श्री राम, फिर बिग बी ने दिया ऐसा जवाब कि...