बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे के बीच का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में दोनों के बीच हुए विवाद में कांग्रेस नेता ने कंगना को 'नाचने गाने वाली' कहकर संबोधित किया था, जिसके बाद कंगना ने सुखदेव पांसे को सोशल मीडिया के जरिए जमकर लताड़ लगाई. वहीं, अब इस मामले में बॉलीवुड की एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी कूद पड़ी हैं.


स्वरा ने कंगना पर जमकर निशाना साधा है. हाल ही में कंगना ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में कंगना आमिर खान के चर्चित टीवी शो सत्यमेव जयते के सेट पर दीपिका पादुकोण, परिणीति चोपड़ा और आमिर खान के साथ बॉलीवुड में फेमिनिज्म के मुद्दे को लेकर बात कर रही थीं. शो के जरिए उन्होंने कहा कि वे कभी बड़े स्टार्स के साथ आइटम सॉन्ग करना पसंद नहीं करती हैं और ना ही इसको बढ़ावा देती हैं.


स्वरा भास्कर ने दी अपनी प्रतिक्रिया


कंगना के इस ट्वीट रीट्वीट करते हुए स्वरा ने लिखा, "आपने फिल्म रज्जो में आइटम नंबर पर कमाल का डांस परफॉरमेंस दिया है. उम्मीद है आप जल्द ही एक और आइटम नंबर पेश करेंगी." बता दें कि हाल ही में कंगना के साथ मतभेदों पर स्वरा ने खुलकर बात की. स्वरा ने कहा कि वे उन्हें व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानतीं. लेकिन वे प्रभावशाली पद पर बैठे ऐसे हर इंसान के खिलाफ हैं, जो अपनी शक्ति का गलत इस्तेमाल नफरत फैलाने के लिए कर रहा है.





कंगना पर जमकर साधा निशाना 


हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में  स्वरा ने कहा कि वह किसी व्यक्ति विशेष के बारे में ज्यादा नहीं बोलना चाहतीं, न ही उनके मामले में पड़ना चाहती हैं. क्योंकि वह अनावश्यक सुर्खियों में हैं. स्वरा ने कहा, “लेकिन बस इतना कहना चाहती हैं कि नफरत, कट्टरता और सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने के लिए अपने मंच का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. यह काफी दुखद है और स्तर में गिरावट दिखाता है.”


ये भी पढ़ें


Bigg Boss 14 Finale: राखी सावंत के नाम हुआ बिग बॉस का 14वां सीजन, Bigg Boss ने एक्ट्रेस की तारीफ में कही ये बातें


एकता कपूर ने महिलाओं की सेक्सुअलिटी पर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा